Rajasthan News : राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर हमला बोला है. कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर अशोक गहलोत ने प्रभारी महासचिव अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के साथ मीडिया से बातचीत की. इस दौरान गहलोत ने पायलट पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग दिल्ली के नेता होते हैं और वो जीवन भर यह तमगा लेकर घूमते फिरते रहते हैं. बताते चलें कि अशोक गहलोत पहले भी सचिन पायलट को दिल्ली वाला नेता कह चुके हैं.
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस दौरान कहा कि सभी कांंग्रेस के नेता को चाहिए कि वे जमीन पर काम करें. कुछ नेता दिल्ली वालों से तमगा लेकर आते हैं और वे जीवन भर फिर नेता बनकर ही फिरते रहते हैं. बताया जा रहा है कि गहलोत का निशाना पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर था.
कैबिनेट विस्तार को लेकर फंसा है पेंच- बताया जा रहा है कि राजस्थान में गहलोत कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Vistar) होना है, लेकिन सचिन पायलट की वजह से यह रूका हुआ है. पायलट चाहते हैं कि उनके गुट की भागीदारी बढ़े. वहीं गहलोत राजनीतिक नियुक्ति और संगठन में भी अपने कैंप के लोगों को रखना चाहते हैं. इसी को लेकर प्रभारी महासचिव अजय माकन लगातार सामंजस्य बनाने में लगे हुए हैं.
मोदी मंत्री के बयान से हड़कंप– बता दें कि बीते दिनों मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने सरकार को लेकर बयान दिया था. केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामदास अठावले ने कैबिनेट विस्तार से पहले कहा है कि गहलोत सरकार को सचिन पायलट से ही खतरा है. पायलट जल्दी ही पार्टी छोड़कर आएंगे और सरकार गिर जाएगी. अठावले के इस बयान से सियासी तापमान बढ़ गया. राजस्थान में कुछ माह पूर्व ही बगावत हुआ था, हालांकि कांग्रेस आलाकामान ने इसे संभाल लिया था.
गौरतलब है कि राजस्थान में जल्द ही कैबिनेट विस्तार किए जाने की संभावना है. वहीं राजनीतिक नियुक्ति और संगठन में फेरबदल की अटकलें भी लगाई जा रही है. वहीं पायलट खेमा सभी जगह 50-50 की भागीदारी मांग रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra