9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News : फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार, पांच जोड़ी ट्रेनें अब 30 दिसंबर तक

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

रांची : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ये ट्रेनें 30 दिसंबर तक चलेंगी. ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार हटिया से खुलेगी. ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 30 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से चलेगी.

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 15 कोच, एसी थ्री-टियर के 04कोच, एसी टू-टियर का 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे. ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 30 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 30 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी. इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, एसी थ्री-टियर के 06 कोच, एसी टू-टियर के 02 कोच, रसोई यान का 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी. इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच, एसी थ्री-टियर का 02 कोच, एसी टू-टियर का 01 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी. इन ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 04 कोच, स्लीपर के 09 कोच, एसी थ्री-टियर के 05 कोच, एसी टू-टियर का एक कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का एक कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी. इस ट्रेन में जेनरेटर यान के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच, एसी थ्री-टियर के 04 कोच, एसी टू-टियर के 02 कोच, एसी फर्स्ट क्लास का एक कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

भुवनेश्वर-राजधानी स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन

रांची. ट्रेन संख्या 02823/02824 भुनेश्वर- नई दिल्ली-भुवनेश्वर (वाया टाटा) राजधानी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन के स्थान पर अब सप्ताह में चार दिन चलेगी. एक दिसंबर से यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को भुवनेश्वर से चलेगी. भुवनेश्वर प्रस्थान सुबह 09:30 बजे ,टाटानगर से प्रस्थान 3:55 बजे, मुरी आगमन 5:58 बजे प्रस्थान शाम 6:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 7:20 बजे, कोडरमा प्रस्थान 9:38 बजे, गया प्रस्थान 11:06 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रस्थान 01:25 बजे, कानपुर प्रस्थान 05:22 बजे एवं नई दिल्ली आगमन 10:45 बजे होगा.

वही दाे दिसंबर से नयी दिल्ली से स्पेशल ट्रेन मंगलवार, बुधवार, गुरूवार अाैर शनिवार काे चलेगी. अभी यह ट्रेन नयी दिल्ली-भुवनेशवर के बीच प्रतिदिन चलती है. लेकिन इसे सप्ताह में चार दिन ही चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन दिल्ली से लाैटते वक्त मुरी सुबह 8:25 मिनट पर पहुंचेगी. इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 11 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01 कोच, रसोई यान का 01 कोच यानी कुल 17 कोच होंगे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें