21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 RRvsDC: श्रेयस की चोट पर धवन ने कहा, अय्यर के कंधे में हरकत है, चोट के बारे में बाद में पता चलेगा

IPL 2020 RR vs DC दुबई : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer Injury) के चोटिल होने के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वह दर्द महसूस कर रहे हैं और इस चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा. राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया और टीम के लिए तीन रन बचाये लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. वह मैदान के बाहर चले गये और धवन ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई.

IPL 2020 RR vs DC दुबई : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer Injury) के चोटिल होने के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वह दर्द महसूस कर रहे हैं और इस चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा. राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया और टीम के लिए तीन रन बचाये लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. वह मैदान के बाहर चले गये और धवन ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई.

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धवन ने कहा, ‘श्रेयस दर्द महसूस कर रहा है. हमें चोट के बारे में कल पता चलेगा. अच्छी बात यह है कि उनके कंधे में हरकत है.’ इस मैच में दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 148 रन पर रोककर 13 रन की रोमांचक जीत दर्ज की.

धवन ने कहा कि हमें अंदाजा था कि राजस्थान की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है ऐसे में हमारे पास अच्छा मौका था. उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम की जीत का भरोसा था. हमें पता था कि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है. हम जानते थे कि उनके शीर्ष क्रम को जल्दी निपटाकर मैच पर पकड़ बना सकते है.’

Also Read: IPL 2020, DC vs RR : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हराया

उन्होंने मैन ऑफ द मैच एनरिच नोर्जे और पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास अनुभवी गेंदबाज है. एनरिच के रूप में शानदार तेज गेंदबाज है. तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की.’ नोर्जे ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट जबकि देशपांडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिए. नोर्जे ने इस दौरान 155-156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नोर्जे ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है. यह सुनकर अच्छा लग रहा है. मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अच्छे कोच हैं. कागिसो रबाडा और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा.’

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी. उन्होंने कहा, ‘निराशाजनक रहा. पिच अच्छी थी लेकिन हम जोस बटलर और बेन स्टोक्स से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. स्टोक्स और संजू सैमसन ने भी अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिये.’ उन्होंन कहा, ‘ऐसी धीमी पिचों पर आखिरी में रन बनाना मुश्किल होता है. किसी बल्लेबाज को लगभग 60 रन बनाने चाहिए थे और आखिर तक खेलना चाहिए था.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें