23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सस्पेंड, मेडिकल कर्मी से मांगा गया स्पष्टीकरण

सात सस्पेंड, मेडिकल कर्मी से मांगा गया स्पष्टीकरण

धनबाद : सात सस्पेंड, मेडिकल कर्मी से मांगा गया स्पष्टीकरण मामले की रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजमहेश्वरम एवं डीएसपी मुकेश कुमार द्वारा जांच करायी गयी. इसमें सात पुलिसकर्मी दोषी पाये गये, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. इसमें विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया. वहीं कोविड अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स व वार्ड ब्वॉय से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने यह जानकारी दी है. जांच के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी.

इसमें एएसआइ सुरेन्द्र राम, आरक्षी भागी उरांव एवं चौकीदार भीम कर्मकार शामिल हैं. इन्होंने कैदी संटू गुप्ता को कोरोना संक्रमित पाये जाने के पश्चात उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था. लापरवाही के लिए इन तीनों को निलंबित करते हुए कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश एसएसपी धनबाद को दिया गया है और साथ ही आवश्यक संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया.

वहीं दूसरी तरफ कोविड अस्पताल की सुरक्षा में तैनात हवलदार ओम प्रकाश मिश्रा, सिपाही कुलदीप उरांव, गुलाब चौधरी, भोलवा उरांव एवं दुखराज उरांव को अस्पताल में आनेवाले लोगों के संबंध में रजिस्टर की इंट्री नहीं करने एवं सामग्री की जांच नहीं करने की लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के पश्चात कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इनके स्थान पर आवश्यक संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है.

इसके अलावा घटना के दिन कोविड अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ संजय कुमार मिश्रा , वार्ड ब्वॉय शंकर एवं सिस्टर किरण कुमारी तथा शारदा कुमारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए बीसीसीएल अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया. की दर्ज करते हुए अविलंब कानूनी कार्रवाई को पूरा करने का निर्देश एसएसपी को दिया गया है. वहीं तैनात पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की विस्तृत जांच का भी आदेश दिया गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें