रांची : कोरोना संक्रमण काल में स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार की ओर से मांगे गये सुझाव पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की ओर से वर्चुअल मीटिंग की गयी. इस मीटिंग में 24 जिलों के एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया.कई अभिभावकों ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हए कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू करने का सुझाव दिया.
कुछ अभिभावकों का यह भी कहना था कि जब तक वैक्सीन बाजार में उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक स्कूल को बंद रखना ही हितकर होगा. मीटिंग में डाॅ राजेश गुप्ता छोटू, नीरा किशोर, निरंजन पासवान, फिरोज रिजवी मुन्ना, जितेंद्र त्रिवेदी, अजय सिंह, कुमुद रंजन, रीतेश थापा ने विचार रखे. पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि मीटिंग में अभिभावकों की ओर से आये सुझाव से राज्य के शिक्षामंत्री को अवगत कराया जायेगा. मीटिंग का मार्गदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने किया.
posted by : sameer oraon