पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि जब-जब नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ा है. तब-तब जीत हासिल हुई है. इस बार भी उन्हीं के नेतृत्व में फिर चुनाव मैदान में जा रही है. भाजपा, जदयू और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी, तो ऐसे में इस बार चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीत मिलना तय है.
जेपी नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के समापन बैठक को ऑनलाइन नयी दिल्ली के कार्यालय से ही संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकार्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में तैयारी करने का आह्वान किया. एक-एक बूथ पर जीत के लिए रणनीति तैयार कर पूरे मनोयोग से काम शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि अपनी जीत के अलावा सहयोगी दलों को भी जीत हासिल करानी होगी. इस मानसिकता के साथ ही सभी कार्यकर्ता काम करें और जीत दर्ज करायें. सभी घटक दलों के उम्मीदवारों को जीताने के लिए काम करें.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए तमाम विकासात्मक कार्यों के बारे में आम लोगों को जाकर बतायें. कार्यकर्ताओं से कहा कि कोविड-19 के कारण इस बार घर-घर दस्तक देकर ही चुनाव प्रचार होगा. भाजपा कार्यकार्ता इसके लिए तैयार हो जायें. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैंपेन को नीचे तक लेकर जायें. समाज के सभी लोगों से संपर्क करना है. पिछड़ा-अति पिछड़ा, दलित समेत सभी लोगों के घरों पर दस्तक दें और पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचायें. उन्होंने कहा कि बिहार से मैंने भी प्रेरणा ली है. यहां की धरती ने कई बड़े आंदोलनों और संघर्ष में लोगों को प्रेरणा दी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार समेत अन्य सभी जगहों के तमाम विपक्षी दल बिना विचारधारा और विवेक की पार्टी बन गयी है. उन्हें सिर्फ थोथी और हल्की राजनीति करने से मतलब है. उनकी ताकत खत्म हो चुकी है. आम लोगों को उनसे कोई आशा भी नहीं रह गयी है. जेपी नड्डा ने बिहार में किये आपदा और कोविड को लेकर किये कार्यों में राज्य सरकार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो संक्रमण काल में लोगों के साथ खड़ी रही. पलायन कर रहे मजदूरों के दुख में सहयोगी रही.
प्रदेश भाजपा को वर्चुअल रैली का आयोजन अच्छे से करने के लिए बधाई दी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नयी शिक्षा नीति का अध्ययन करने और आम लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा. उन्होंने कहा कि आजाद भारत की यह पहली शिक्षा नीति है, जिसमें इंडिया नहीं भारत को साक्षर बनाने के साथ ही स्थानीय भाषा में शिक्षा ग्रहण करने का खासतौर से प्रावधान किया गया है. उनके समय में शिक्षा की रद्ट्टाफिकेशन पद्धति हुआ करती थी. अब विश्लेषणात्मक शिक्षा पर जोड़ दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पीएम पैकेज के तहत बिहार में काफी काम हुए हैं. पीएम पैकेज धरती पर उतरा है. इसमें मेट्रो से लेकर अन्य कई परियोजनाओं की सौगातें मिली हैं. कोविड-19 के इस दौर में पटना एम्स ने भी अच्छा काम किया है. यह एम्स भी केंद्र सरकार की ही दी हुई सौगात है. इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने संगठन की निष्ठा, नैतिक पक्ष और वैचारिक पहलू पर विस्तार से बात कही. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सभी बूथ के लोगों से मुलाकात करें. बूथ अगर मजबूत रहेगा, तो चुनाव जीतना बहुत बड़ी बात नहीं है. बिना किसी भेदभाव के गठबंधन को जीतायें.
Also Read: निर्वाचन आयोग के सूत्र का दावा, समय पर होगा बिहार में विधानसभा चुनाव
जेपी नड्डा ने कहा कि वे लॉकडाउने कारण 6 अक्टूबर के बाद बिहार दौरे पर आयेंगे और सभी कार्यकर्ताओं से सीधे मुलाकात करेंगे. यहां आकर कोर कमेटी की बैठक भी करेंगे, जिसमें पार्टी आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी करेगी.
Upload By Samir Kumar