Dawood Ibrahim news : कुख्यात आतंकवादी और 1993 मुंबई सीरियल धमाके के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकय पाकिस्तान ने पलटी मार दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काफी किरकिरी होने के बाद कहा कि दाऊद उनके यहां नहीं है. इससे पहले, पाकिस्तान ने दाऊद के ठिकाने और ब्लैकलिस्ट को लेकर आदेश जारी किया था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पत्रकारों के सवाव का जवाब देते हुए कहा कि दाऊद.इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है. ऐबा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान अपने बयान से.पलटा है और दाऊद के ठिकाने के बारे में छिपाया है.
इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘वित्तीय कार्रवाई कार्य बल’ (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed), मसूद अजहर (Masood Azhar) और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाये हैं. इसकी संपत्तियां जब्त होंगे और बैंक अकाउंट सील किये जायेंगे.
पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘द न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नयी सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं. अधिसूचनाओं में घोषित प्रतिबंध जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर लगाये गये हैं.
1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड – बता दें कि दाऊद इब्राहिम1993 मुंंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड है. दाऊद इब्राहिम1993 से ही पाकिस्तान के कराची में रहता है. दाऊल के ठिकानों को लेकर भारत कई बार दुनिया को बता चुका है, लेकिन पाकिस्तान फिर भी दाऊद को शरण दिया हुआ है.
Also Read: ..तो पाकिस्तान में खत्म हो गया दाऊद इब्राहिम का करिश्मा? नया गैंगस्टर उजैर बलोच सुर्खियों में
Posted By : Avinish Kumar mishra