ओरमांझी : भारत में हर साल 12 लाख कैंसर रोगी चिह्नित होते हैं, जिनमें से करीब 2.5 लाख सिर व गर्दन के कैंसर से पीड़ित होते हैं. इधर झारखंड में तंबाकू व गुटखे का उपयोग करने वाले लगभग 40 फीसदी पुरुष हैं, इसलिए भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में झारखंड में गर्दन के कैंसर होने की संभावना भी इसी अनुपात में रहती है.
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ मदन प्रसाद गुप्ता ने यह बताया. वह शनिवार को इरबा स्थित अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में पत्रकारों को संबोधित रहे थे. डॉ गुप्ता ने कहा कि देश भर के अस्पतालों में हर साल लगभग 5,000 नये कैंसर रोगी इलाज करा रहे हैं, जिनमें सिर व गर्दन के कैंसर रोगियोंं की संख्या 1200 है.
मौके पर अस्पताल के सीअोओ विजय तोमर ने डॉ गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की हमारी टीम में कैंसर रोगियों को उनके अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा .
Post by : Pritish sahay