18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्राचार्य के भरोसे हैं 17 पॉलिटेक्निक कॉलेज

राज्य के 17 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहे हैं

रांची : राज्य के 17 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहे हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने 13 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्राचार्य की नियुक्ति के लिए फरवरी 2020 में साक्षात्कार लिया था, लेकिन सात उम्मीदवार ही योग्य पाये गये. इनमें अनारक्षित सात पदों के विरुद्ध छह तथा एसटी के तीन पदों के विरुद्ध एक ही उम्मीदवार शामिल हैं.

छह पद खाली रह गये. साक्षात्कार के बाद आयोग ने सफल उम्मीदवारों की अनुशंसा मार्च 2020 में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से की, लेकिन अब तक इन उम्मीदवारों की पोस्टिंग नहीं हो पायी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्राचार्यों के कुल 13 रिक्त पदों के विरुद्ध सात उम्मीदवारों को किस-किस कॉलेज में भेजा जाये, इसकी समस्या है. राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत कुछ प्रभारी प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितता की जांच भी चल रही है.

वहीं कुछ उम्मीदवार की पीएचडी डिग्री को लेकर भी संशय उत्पन्न हो गयी है. ये हैं पॉलिटेक्निक कॉलेज राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में राजकीय पॉलिटेक्निक रांची, निरसा, आदित्यपुर, भागा, धनबाद, दुमका, जगन्नाथपुर, खरसावां, बोकारो, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज व सिमडेगा के अलावा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची, बोकारो, जमशेदपुर व दुमका शामिल हैं. इन सभी कॉलेजों में नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ की गयी है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें