21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PPE किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा

Ganesh Chaturthi 2020 : देश में कोरोना संकट के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. कोरोना संकट के बीच कुछ गाइडलाइंस जारी हैं. साथ ही आयोजनों को सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि इस बार कोरोना संकट के बीच गणेश चतुर्थी पर विशेष आयोजन देखने को मिलें. कहीं पीपीई किट पहनकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आरती की गई. जबकि, कहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 12

कोरोना संकट के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. कोलकाता में कोरोना संकट के बीच विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पीपीई किट पहनकर भक्त आरती करते दिखे. इस साल कोरोना संकट को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने की हिदायत दी गयी है.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 13

कोविड-19 संकट के बीच गणेश चतुर्थी पर मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स ने ब्लड डोनेट किया.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 14

कोलकाता में भगवान विघ्नहर्ता के भक्त प्रोटेक्टिव मास्क पहने देखे गए. कोरोना संकट के बीच कोलकाता के गणपति भक्त पंडाल में भक्तों के लिए खास इंतजाम किए गए थे.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 15

बिहार में कोरोना संकट के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर खास इंतजाम रहे. राजधानी पटना के महाराष्ट्र मंडल पंडाल में मास्क पहनकर भक्तों ने भगवान गणेश से मंगलकामना की.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 16

चेन्नई के बीजेपी ऑफिस में गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रतिमा की स्थापना की गई. इस दौरान पुलिस की कॉन्स्टेबल भी मंगलमूर्ति भगवान की आराधना करती देखी गई.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 17

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के ठाणे में एक परिवार के सदस्य भगवान गणेश की प्रतिमा लाते हुए कैमरे में कैद हुए. इस साल कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र में गणेशोत्सव को लेकर पिछले सालों के जैसा नजारा देखने को नहीं मिल रहा है.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 18

गणेश चतुर्थी के मौके पर कोलकाता के कालीघाट में बाढ़ के पानी के बीच भगवान की प्रतिमा लेकर जाते भक्त. कालीघाट में बाढ़ और कोरोना संकट के कारण गणेश चतुर्थी के आयोजन पर काफी असर पड़ा है. इसके बावजूद भक्त भगवान गणेश की पूजा करते देखे गए.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 19

महाराष्ट्र के कराड में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए साथ लेकर जाते भक्त. गणेश चतुर्थी पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 20

नॉर्थ 24 परगना में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति के मास्क को पहने नजर आए बच्चे. यह खास तस्वीर बीरपुर गांव के अनाथालय की है. जहां बच्चे खास मास्क पहने नजर आए.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 21

गुवाहाटी के लतासील गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. कोरोना संकट के बीच भक्तों ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश से मंगलकामना की.

Undefined
Ppe किट में हुई गणपति की आरती, राफेल के साथ भी दिखे बप्पा, कैमरे की नज़र से देखिए देशभर में कैसे हुई गणेश पूजा 22

हुबली में भी गणेश चतुर्थी को लेकर खास उत्साह देखा गया. कोरोना संकट की परवाह किए बिना भक्त भगवान की प्रतिमा को घरों में स्थापित करने के लिए जाते हुए कैमरे में कैद हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में गणेश चतुर्थी पर खास आयोजन नहीं देखे गए. इसके बावजूद भक्तों ने भगवान विघ्नहर्ता से मंगलकामना की. उनसे सुख-समृद्धि का आशीष मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें