18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटे पैर की सर्जरी कराने दो महीने से पीएमसीएच में भटक रहे मरीज से दलालों ने ठग लिए पैसे, चंदा जुटाकर लोगों ने भेजा था पटना…

पटना: अररिया के 42 वर्षीय लक्ष्मण मेहता पिछले दो महीने से पीएमसीएच में जिंदगी से संघर्ष कर रहा है. गरीबी और लाचारी से हालात इतने बदतर हो गये हैं कि एक पैर कटने के बाद अस्पताल तक आने के लिए भी रुपये नहीं थे. गांव में आसपास के लोगों से कर्ज व चंदा इकट्ठा कर अपनी पत्नी चंचला देवी व 4 साल के मासूम बेटे के साथ अस्पताल तो पहुंच गया, लेकिन अब उसका इलाज नहीं हो पा रहा है.

पटना: अररिया के 42 वर्षीय लक्ष्मण मेहता पिछले दो महीने से पीएमसीएच में जिंदगी से संघर्ष कर रहा है. गरीबी और लाचारी से हालात इतने बदतर हो गये हैं कि एक पैर कटने के बाद अस्पताल तक आने के लिए भी रुपये नहीं थे. गांव में आसपास के लोगों से कर्ज व चंदा इकट्ठा कर अपनी पत्नी चंचला देवी व 4 साल के मासूम बेटे के साथ अस्पताल तो पहुंच गया, लेकिन अब उसका इलाज नहीं हो पा रहा है.

सीने में घाव, 40 दिन से अस्पताल में पड़ा कैंसर का मरीज

यूपी के बलिया जिले के 65 साल के उमाशंकर की बेटी व दामाद पटना में ही रहते हैं. बुजुर्ग के सीने में घाव अब कैंसर का रूप धारण कर चुका है, जिसका इलाज व सिंकाई अति आवश्यक है. कैंसर के इलाज को लेकर मरीज पटना आये, लेकिन इलाज नहीं मिला तो वह थक हार कर अपनी बेटी के घर चले गये. जब दर्द अधिक हुआ, तो वह फिर पीएमसीएच आये, जहां 40 दिन से वह पीएमसीएच रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास अपना डेरा डाले हुए हैं. बुजुर्ग मरीज का कहना है कि वह रोजाना कैंसर विभाग के पास जाते हैं, लेकिन सिंकाई करने के लिए एक सप्ताह बाद आने की बात कह दी जाती है.

Also Read: बिहार में इन लोगों के जब्त किए जाएंगे लाइसेंसी हथियार, पूरे राज्य में अभियान चलाकर रद्द की जाएगी लाइसेंस की वैधता…
जल्दी सर्जरी कराने के नाम पर दोनों मरीजों से ठगी

समय पर इलाज व ऑपरेशन नहीं होने का फायदा पीएमसीएच में घूम रहे दलाल उठा रहे हैं. लाचार व बेसहारा हालत में देख दलालों ने दोनों मरीजों को झांसे में डाल कर डॉक्टर से तुरंत इलाज व सर्जरी कराने के नाम पर रुपये भी ठग लिये.

चंदा व कर्ज के करीब 11 हजार रुपये भी इलाज के नाम पर ठगे

उमाशंकर का कहना है कि उसके पास करीब 85 सौ रुपये थे. डॉक्टर से समय दिलाने व तुरंत सिंकाई कराने के नाम पर एक दलाल ने उनसे सभी रुपये ठग लिये और भाग गया. वहीं, लक्ष्मण की पत्नी चंचला का कहना है कि चंदा व कर्ज के करीब 11 हजार रुपये थे. चार दिन से एक दलाल लक्ष्मण बातचीत कर रहा था. खुद को पीएमसीएच का कर्मचारी बताया और सर्जरी कराने के नाम पर सभी रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर वह पीएमसीएच में दिखे, तो उसको पहचान लेंगे.

मेरे पास शिकायत करें, करूंगा कार्रवाई

किस मरीज के साथ ठगी हुई है और ऑपरेशन व सिंकाई क्यों नहीं हो पा रही, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मेरे पास किसी भी मरीज ने शिकायत नहीं की है. अगर मेरे पास लिखित में शिकायत आती है, तो जरूर कार्रवाई करूंगा.

डॉ विमल कारक, अधीक्षक, पीएमसीएच

( आनंद तिवारी की रिपोर्ट )

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें