जमशेदपुर (निसार) : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनसे जुड़े लोगों को अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. धौनी के पूर्व टीममेट जमशेदपुर के पूर्व रणजी क्रिकेटर मधुसूदन तंतुबाई ने बताया कि वह एक महान क्रिकेटर हैं. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. उनके जैसा क्रिकेटर सदियों में एक बार ही पैदा होता है. धौनी एक बार जमशेदपुर से रांची किट लाने बाइक से चले गये थे और वापस लौट आये थे.
उन्होंने एक वाकया का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड की टीम 2004-05 सीजन में ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप खेलने के लिए देहरादून जा रही थी. गर्मी अपने पूरे शबाब पर थी. झारखंड टीम के टिकट कंफर्म नहीं हुए थे. पूरी टीम किसी तरह से खेलने के लिए ट्रेन में यात्रा कर रही थी. तभी दो टिकट कंफर्म हुए. धौनी ने अपनी दरियादिली का परिचय कराते हुए वह कंफर्म टिकट टीम के जूनियर खिलाड़ी सन्नी गुप्ता और मुझे (मधुसूदन) दे दी.
मधुसूदन तंतुबाई ने बताया कि धौनी को हमेशा ही बाइक से प्यार रहा है. 2004 में जब उनका पहली बार भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ, तो वह जमशेदपुर में चल रहे झारखंड रणजी टीम के कैंप में थे. रांची से धौनी को खबर मिली की उनको बास कंपनी ने किट व बैट भेजा है. धौनी ने मुझसे फ्रीडम बाइक मांगी और अपने दोस्त संतोष लाल के साथ किट लाने के लिए रांची गये. दोपहर तक लौट भी आये. उन्होंने मुझे उस समय एक पेयर किट गिफ्ट की थी, जिसे मैंने आज भी संजो कर रखा है.
मधुसूदन तंतुबाई ने बताया कि पहले पूरे बिहार-झारखंड में किसी भी स्टेट का कैंप जमशेदपुर में होता था. चाहे वह जूनियर हो या सीनियर. धौनी अधिकतर समय यहीं रहते थे. हम लोगों के साथ पायल हॉल में सिनेमा देखना, मेरी बाइक से शहर में सवारी करने के अलावा धौनी अक्सर अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गाने गुनगुनाया करते थे. उन्होंने बताया कि साकची स्थित विराट होटल में एक बार झारखंड की टीम ठहरी थी. वहीं पर हैंडसम सैलून था. हमलोग बाल कटाने के लिए उस सैलून में गये. उसमें धौनी भी शामिल थे. धौनी ने सैलून के हेयर ड्रेसर को कहा कि मुझे बाल स्ट्रेट कराने हैं. हेयर ड्रेसर दिलीप ने कहा हो जायेगा. एक क्रीम लगाना होगा. धौनी ने पहली बार उसी समय बाल को सीधा कराया था, जो आगे चलकर फैशन बन गया. धौनी को देख कर मैंने, संतोष लाल और गोयल ने बाल सीधा कराया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra