पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अगस्त महीने के मध्य में कोरोना अपने टॉप गियर में नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में 3,245 नये मामले सामने आये हैं, जो दैनिक संक्रमण का नया रिकॉर्ड है. एक दिन में 55 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,082 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 1,01,871 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब प्रदेश में 27,804 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं अब राज्य का रिकवरी रेट 76.51 से बढ़ कर 76.96 फीसदी हो चुका है. फिलहाल राज्य में संक्रमण का दर 8.90 फीसदी है. 24 घंटे में 36,229 नमूने जांचे गये हैं.
दैनिक संक्रमण और मौत के मामले में अब उत्तर 24 परगना जिला कोलकाता से आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में कोलकाता में दैनिक संक्रमण के मामले में कमी आयी है. एक दिन में महानगर में 462 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है. उधर, उत्तर 24 परगना जिले में 24 घंटे में 764 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 10 लोगों की मौत हुई है.
अब कोरोना संक्रमण के कारण कोलकाता नगर निगम के 137 नंबर वार्ड के एक मेडिकल ऑफिसर की मौत हुई है. मेडिकल ऑफिसर का नाम डॉ दिवाकर दास (67) था. चिकित्सक की मौत शुक्रवार सुबह हुई. कोलकाता नगर निगम की ओर से ट्वीट कर चिकित्सक की मौत पर दुख व्यक्त किया गया है.
posted by : sameer oraon