23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया…

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings in India, Ganpati Pandal: गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त यानि शनिवार को मनाया जाएगा. दस दिन तक चलने वाले त्योहार पर गणपति की स्थापना और उनकी पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. यह त्योहार पूरे देश में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल कोरोना संकट के कारण आयोजन सीमित हैं. इसके बावजूद तैयारियां अंतिम चरण में हैं. देशभर में भगवान गणेश के भव्य पंडाल नहीं दिखाए दे रहे हैं. इसके बावजूद उत्साह में किसी तरह की कोई कमी नहीं है.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 8

देशभर में भगवान गणेश के भव्य पंडाल नहीं दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संकट के बीच पिछले साल के गणेशोत्सव याद ताजा हो गई है. गणेश पूजा के अवसर पर 2019 में मुंबई के लालबाग में भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इस दौरान ही इसरो के ‘चंद्रयान मिशन’ की झांकी भी लगायी गयी थी.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 9

मुंबई में साल 2019 में गणेशोत्सव के दौरान इसरो को चंद्रयान मिशन को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया था. इसे देखने दूरदराज से लोग पहुंचे थे.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 10

पिछले साल महाराष्ट्र के अकोला में नोटों से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. प्रतिमा ने देशभर का ध्यान अपनी तरफ खीचा था. बड़ी संख्या में लोग प्रतिमा देखने पहुंचे थे.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 11

पिछले साल महाराष्ट्र के चिंचपोकली में स्थापित भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 12

गणेश चतुर्थी के अवसर पर पिछले साल जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पिछले साल भगवान के दर्शन करने पहुंचे भक्त. हर साल गणेश चतुर्थी पर यहां विशेष आयोजन होता है. हालांंकि, कोरोना संकट के बीच इस साल आयोजन सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 13

हैदराबाद में 18 मीटर लंबी भगवान गणेश की पूजा करते पुजारी. प्रतिमा में भगवान के 12 सिर और 24 हाथों को दिखाया गया था.

Undefined
गणपति पूजा और विशाल पंडाल के नजारे जो इस साल नहीं देख सकेगी दुनिया... 14

हैदराबाद के खैरताबाद में साल 2019 में 60 फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इस प्रतिमा को श्री कैलाशा विश्वरूप महागणपति का नाम दिया गया था.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें