Lava Pulse Price in India, Specifications: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के साथ ही ऐसे गैजेट्स की मांग बढ़ गई है जो बल्ड प्रेशर, हर्ट रेट और शरीर में मौजूद ऑक्सीजन के बारे में जानकारी देने में सक्षम हों. अब तक तो इन सब के लिए स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब यह काम आपका फीचर फोन भी कर सकता है.
भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने दुनिया का पहला हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर सेंसर वाला फीचर फोन लॉन्च किया है. Lava Pulse नाम से बाजार में आया यह फोन कुछ सेकेंड्स में ही आपका हार्ट रेट और बीपी चेक कर देगा, लेकिन इसके लिए आपको pulse scanner पर अपनी उंगली रखनी होगी. इस फोन की एक और खासियत यह भी है कि यह सारी जानकारी फोन में ही सेव रखता है. कंपनी का दावा है कि फोन के सेंसर की सटीकता इलेक्ट्रॉनिक हार्ट रेट सेंसर और डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर के बराबर है.
लावा के इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है और यह एक फीचर फोन है. इसमें स्टीरियो साउंड भी दिया गया है. इसे स्टनिंग रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट की कीमत 1599 रुपये है. हालांकि कंपनी की साइट पर इसकी कीमत 1949 रुपये दी गई है.
Also Read: Lava ने स्वतंत्रता दिवस पर पेश किये Proudly Indian एडिशन फोन
Lava Pulse में 1800mAh की बैटरी है और 32 जीबी की बढ़ाने योग्य मेमोरी है. फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है. इसके अलावा इस फोन में वीजीए कैमरा, हेडफोन जैक, डुअल सिम और एफएम रेडियो जैसे कई फीचर्स हैं.
Lava Pulse की स्पेसिफिकेशन्स
-
डिस्प्ले : 2.4-इंच (240×320 पिक्सल्स) QVGA
-
रियर कैमरा : VGA
-
रैम : 32MB
-
एक्सपैंडेबल मेमोरी : 32GB
-
फोन स्टोरेज : 100 SMS और 500 फोन बुक कॉन्टैक्ट्स
-
भाषा की सपोर्ट : अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी
-
बैटरी : 1,800mAh
-
कनेक्टिविटी फीचर : डुअल-SIM, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो
Also Read: Lava Z66 लॉन्च, 8 हजार से सस्ता स्मार्टफोन, खूबियां दमदार