पटना: राज्य में ग्रामीण सड़कों और पुलों को बनाने सहित मेंटेनेंस में लापरवाही करने पर छह ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है. ग्रामीण कार्य विभाग ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस कारण लापरवाही बरतने के आरोप में 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. विभाग ने इन सभी का एकरारनामा रद्द कर दिया है और जमानत की राशि, अग्रधन की राशि और विपत्र से की गयी कटौती की राशि को जब्त किया गया है. ये सभी ठेकेदार और निर्माण एजेंसियां अब इस अवधि तक विभाग के किसी भी टेंडर में शामिल नहीं हो सकेंगे.
विभाग के सूत्रों के अनुसार पीपरा एनएच-28 से कल्याणपुर आरईओ रोड का पांच साल तक मेंटेनेंस नहीं करने के कारण ठेकेदार सुबोध मणि त्रिपाठी को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही मोतिहारी के ही ठेकेदार लाल कंस्ट्रक्शन पर आरोप है कि उन्होंने पीएमजीएसवाई योजना के तहत रामगढवा से सुखी सेमरा सड़क का निर्माण करने के बाद उसका मेंटेनेंस पांच साल तक नहीं किया.
Also Read: बिहार ने सरकारी टेंडरों के लिए चीन और पाकिस्तान को किया बैन, वर्तमान में चालू टेंडरों को भी रद्द करने का दिया निर्देश
इसके साथ ही पूर्वी चंपारण जिला के ठेकेदार आलोक कुमार को भी 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है. उन्हें पीएमजीएसवाई योजना अन्तर्गत भेलाही से नोनिया रोड में पांच किलोमीटर की लंबाई सहित सरिस्वा नदी पर आरसीसी पुल सहित बंगरी नदी पर आदापुर थाना से नकरदेई तक उच्च स्तरीय पुल बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. आरोप है कि उन्होंने तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा नहीं किया.
मधुबनी जिला के ठेकेदार जय नारायण यादव को एमएमजीएसवाई योजना के तहत मिर्जापुर मल्लाह टोला हृदय सहनी के घर से राजदेव यादव के घर से सिपहगिरी सीमा तक सड़क बनाने की जिम्मेदारी थी. आरोप है कि उन्हें तय समय सीमा में काम पूरा नहीं किया. इसके साथ ही नोएडा की निर्माण एजेंसी कामाक्षी मिनाक्षी लिमिटेड को नाबार्ड योजना के तहत माझी प्रखंड से मोबारकपुर के मुख्य सड़क तक पथ निर्माण कार्य आवंटित था. आरोप है कि उन्होंने भी तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा नहीं किया.
इसके साथ ही सारण जिला की निर्माण एजेंसी नन्द कंस्ट्रक्शन को एमएमजीएसवाई योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी. इसमें सुक्की पीए योगेन्द्र साहनी के दलान से पुल के पास से शाहपुर बुजुर्ग पीएमजीएसवाई सड़क चांदपुर फतेहहाट तक, ग्राम बकसामा में हरेन्द्र राय के दलान से नारंगी सिवान तक, फतेहपुर पकरी पीए बिशुनपुर नदौल राजपुत टोला परमेश्वर सिंह के घर होते हुए महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग तक और रसुलपुर मधील पीए नारंगी सरसीकन हेल्थ सब सेन्टर से रजिया चौक तक सहित रसुलपुर मधील पीए अक्षयबट महाविद्यालय से पश्चिम जाने वाले सड़क फतेहपुर पकरी पंचायत पोखर तक सड़क का निर्माण कार्य आवंटित था. उन पर भी आरोप है कि उन्होंने तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा नहीं किया.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya