18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई मामले में सीएम ने लिया संज्ञान, पांच आरोपी गिरफ्तार

चतरा : चतरा जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. 10 लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है, जबिक पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद उन्होंने तत्काल चतरा के उपायुक्त को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे.

चतरा : चतरा जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. 10 लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है, जबिक पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद उन्होंने तत्काल चतरा के उपायुक्त को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे.

स्वतंत्रता दिवस के दिन चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई की गयी थी. इसमें मुखिया पति समेत अन्य शामिल हैं. घटना 15 अगस्त की है. दोनों युवकों को मुखिया पति एवं अन्य द्वारा रस्सी में बांधकर बेरहमी से पिटाई की गयी थी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : चतरा के एसपी व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26938

चतरा के एसपी ऋषभ झा ने जानकारी दी है कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. इनमें से 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. मारपीट की घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज गया के मगध मेडिकल में चल रहा है.

Also Read: Hartalika Teej 2020 : सुहागिनों का निर्जला व्रत हरतालिका तीज शुरू, महिलाएं घरों में करेंगी पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के उपायुक्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन दो युवकों की पिटाई मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया था. इस आदेश के आलोक में जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और आरोपियों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गयी. इस तरह 10 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें