पटना: गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर गुरुवार दोपहर 12:30 बजे से वाहनों का परिचालन बंद हो गया और इससे होकर जाने वाले वाहन भी पश्चिमी लेन से होकर आने-जाने लगे. अगले एक सप्ताह तक इस नयी ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी और ट्रैफिक परिचालन में यदि अधिक परेशानी नहीं हुई, तो 27 अगस्त से गांधी सेतु के पूर्वी लेन को काटने का काम शुरू हो जायेगा. गांधी सेतु के पूर्वी लेन को काटने का काम हाजीपुर सिरे से शुरू होगा और पिलर संख्या एक से इसकी शुरुआत होने की संभावना है. इसके कारण उसके आसपास के अतिक्रमण व कई जगह पुल के नीचे स्थित बालू की अस्थायी दुकानों को हटाने के लिए भी स्थानीय जिला प्रशासन कार्रवाई शुरू करने वाला है.
पहले दौर में 5.575 किमी लंबे गांधी सेतु की साइड रेलिंग को काटा जायेगा. उसके बाद स्पैन को काटा जायेगा. पूर्वी लेन में कंक्रीट के बने 45 स्पैन हैं. इनमें से हर एक की लंबाई 121 मीटर है, जिसे 10 या अधिक छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर काटा जायेगा और क्रेन के सहारे रस्सी से लटका कर नीचे लाया जायेगा, ताकि नीचे की जमीन को कंक्रीट के बड़े टुकड़े गिरने से नुकसान न हो. नीचे जमीन पर एक मोटी प्लास्टिक शीट बिछायी जायेगी, ताकि छोटे कंक्रीट के टुकड़ों के गिरने से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सके और इन्हें समेट कर क्रशर प्लांट तक ले जाने में भी सुविधा हो.
Also Read: बिहार ने सरकारी टेंडरों के लिए चीन और पाकिस्तान को किया बैन, वर्तमान में चालू टेंडरों को भी रद्द करने का दिया निर्देश
वहां कंक्रीट में से लोहे को निकाल कर उसे पीस कर महीन कर दिया जायेगा. ताकि, उसका भवन निर्माण सामग्री विशेष कर फर्श निर्माण में लोगों द्वारा इस्तेमाल हो सके. नदी के ऊपर स्थित स्पैन को काटते समय विशेष सतर्कता बरती जायेगी और उसके टुकड़े को क्रेन के सहारे रस्सी से लटका कर नीचे स्थित स्टीमर या जेटी पर उतारा जायेगा. वहां से नदी किनारे ले जाकर, आगे संवेदक एजेंसी के वर्कशॉप स्थित क्रशर प्लांट तक ले जाया जायेगा.
पटना: गुरुवार को भी जीपीओ से आर ब्लॉक की ओर ट्रैफिक को बंद कर ट्रायल किया गया. पीकआवर में ट्रैफिक को बंद करने से जाम की स्थिति रही. पिछले दो दिनों से जीपीओ से आर ब्लॉक फ्लाइओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक को बंद कर स्थिति का आकलन किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि इस सप्ताह तक ट्रायल होने के बाद अगले सप्ताह में ट्रैफिक परिचालन पर रोक का निर्णय लिया जायेगा. ट्रैफिक बंद होने से करबिगहिया व मीठापुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जीपीओ गोलंबर से सीधे उत्तर की ओर जाने की अनुमति दी गयी. आगे जाकर लोग सीधे तारामंडल की ओर या अदालतगंज की ओर से होते हुए आयकर गोलंबर की ओर गये. पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि ट्रैफिक बंद होने के बाद जीपीओ से आर ब्लॉक के बीच बन रहे फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए रैंप को मिलाने का काम होगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya