24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : मुंगेर गंगा किनारे बसा देश का तीसरा बेस्ट शहर

मुंगेर : वर्ष 2020 के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में सूबे के एक मात्र मुंगेर को गंगा किनारे बसे शहरों में देश के 129 शहरों की सूची में तीसरा स्थान मिला है. गुरुवार को भारत सरकार ने इस सर्वेक्षण के निर्णय का एलान किया. देश के नागरिकों में स्वच्छता को लेकर भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की गयी थी.

मुंगेर : वर्ष 2020 के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में सूबे के एक मात्र मुंगेर को गंगा किनारे बसे शहरों में देश के 129 शहरों की सूची में तीसरा स्थान मिला है. गुरुवार को भारत सरकार ने इस सर्वेक्षण के निर्णय का एलान किया. देश के नागरिकों में स्वच्छता को लेकर भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की गयी थी. बीते 28 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को पूरा किया गया. जिसमें मुंगेर को तीसरा बेस्ट गंगा टाउन का खिताब दिया गया है. जबकि मुंगेर बिहार के 38 जिलों की सूची में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान से गिर कर तीसरे स्थान पर आ गया है.

2019 के सर्वेक्षण सूची में पहले स्थान पर था

विदित हो कि वर्ष 2019 के सर्वेक्षण सूची में मुंगेर शहर स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर था. भारत सरकार द्वारा गुरुवार को वर्ष 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची जारी की गयी. जिसमें ‘स्वच्छ महोत्सव’ में स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण इनोवेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण सोशल मीडिया और गंगा के किनारे बसे नगरों की भी रिपोर्ट जारी की गयी. जिसमें बिहार के एक मात्र शहर मुंगेर गंगा किनारे बसे एक लाख आबादी वाले शहरों में देश में तीसरे स्थान पर है. जिसके लिए मुंगेर शहर को 78.67% अंक प्राप्त हुआ है. जबकि मुंगेर जिले का ही जमालपुर शहर इस सूची में 26 वें स्थान पर है. वहीं नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान आवासन एवं शहरी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इसके लिए मुंगेर के लोगों को बधाई दी.

स्वच्छता के मामले में खिसक कर तीसरे स्थान पर मुंगेर

मुंगेर. स्वच्छ शहरों के मामले में मुंगेर बिहार में पहले पायदान से खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. क्योंकि नगर निगम मुंगेर शहरों को स्वच्छ बनाने की दिशा में पिछड़ रही है. वर्ष 2020 के लिए भारत सरकार ने स्वच्छ शहरों की जो सूची जारी किया है. उसमें बिहार के डालमिया नगर प्रथम, बेगूसराय द्वितीय एवं मुंगेर को तीसरा स्थान मिला है. जबकि पिछले वर्ष 2019 में जारी इस सूची में मुंगेर पहले स्थान पर था. लेकिन मुंगेर एक ही वर्ष में पहले स्थान से खिसक कर कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया. क्योंकि निगम प्रशासन स्वच्छता को बरकरार नहीं रख सका. विदित हो कि वर्ष 2018 में मुंगेर स्वच्छता के मामले में बेहतर स्थान प्राप्त किया था. जिसके कारण बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मुंगेर निगम को 5 करोड़ रुपया पुरस्कार भी दिया था.

मुंगेर को देश में मिली विशेष पहचान : डीएम

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने गंगा किनारे बसे 129 स्वच्छ शहरों की सूची में मुंगेर शहर को देश में तीसरे स्थान पर होने पर खुशी जताते बताया कि आज स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में मुंगेर शहर को पूरे देश में विशेष पहचान मिली है. गंगा किनारे बसे शहरों में मुंगेर स्वच्छता के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. जबकि जमालपुर 26वें स्थान पर है. जो जिले के लिए गौरव की बात है.

स्वच्छता के मामले में मुंगेर गौरवान्वित : मेयर

मेयर रूमा राज ने बताया कि मुंगेर लगातार गत वर्ष जहां बिहार के 38 जिलों में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर था. वहीं वर्ष 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण में मुंगेर शहर को गंगा किनारे बसे देश के 129 शहरों में स्वच्छता के मामले में भारत में तीसरा स्थान दिया गया है. जो गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि नगर निगम मुंगेर द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सभी 45 वार्डों में अलग-अलग गीला एवं सूखा कचरा का संग्रहण कर रही है. जबकि इन गीले कचरों से जैविक खाद का निर्माण भी किया जाता है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें