Weather Forecast Today: रांची : झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को दिन भर रुक-रुककर कभी हल्की को कभी तेज बारिश हुई. दोपहर बाद काफी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. रांची-टाटा हाइवे पर नदी का पानी बहने लगा, जिससे एनएच-33 पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. पश्चिमी सिंहभूम जिला के किरीबुरू में कोयना नदी में दो महिलाएं बह गयीं. रांची के मोरहाबादी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास के पास एक पेड़ उखड़कर एक कार पर गिर गया.
गनीमत यह रही कि कार में बैठा व्यक्ति सुरक्षित बच गया. हालांकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसी इलाके में 11000 वोल्ट का एक तार भी टूटकर गिर गया. हालांकि, कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया. दूसरी तरफ, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी जम गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन भर बिजली भी आंख-मिचौनी खेलती रही.
रांची में शाम साढ़े पांच बजे तक 54 मिलीमीटर की वर्षा में ही राजधानी थम गयी. शहीद चौक समेत कई जगहों पर जलजमाव की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया. लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर गाड़ियों का रेला होता था, लेकिन बारिश की वजह से वाहन रोड से नदारद रहे. हरमू बाइपास रोड पर माही रेस्टोरेंट के पास करीब 2 फुट पानी जम गया.
Also Read: गांव नहीं है झारखंड के सारंडा जंगल में बसा ‘रांगरिंग’, रोचक है इस गांव के बसने का इतिहासटाटा-रांची हाइवे पर अचानक रोलाडी के पुल में पानी भर जाने की वजह से पुल के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा. फलस्वरूप काफी देर तक रोड जाम रही. वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में गुरुवार को नन-स्टॉप बारिश होती रही. इसकी वजह से कारो एवं कोयना समेत तमाम नदी-नाले उफान पर हैं.
गुवा से बोकना गांव होते बड़ाजामदा जाने वाली सड़क मार्ग पर कारो नदी पर बने लोहा पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. इस मार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. लोग हाथी चौक (बराईबुरु) के रास्ते गुवा से बड़ाजामदा की ओर जाने के लिए मजबूर हो गये.
उधर, गुवा बाजार क्षेत्र स्थित कारो नदी कुसुम घाट तट पर दिन में करीब 11 बजे मछली मार रही दो महिलाएं कारो नदी की तेज धार में बह गयीं. मीना ठाकुर (50) को वहां मौजूद युवकों ने बचा लिया, लेकिन शांति तिर्की (40) का देर शाम तक कुछ पता नहीं चला. दोनों एक साथ मछली मारने गयीं थीं. इसी दौरान सारंडा की पहाड़ियों से वर्षा का पानी उतरा और कारो नदी अचानक उफना गयी और दोनों महिलाएं नदी की तेज धार में बह गयीं.
झारखंड में गुरुवार को राजधानी समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. राजधानी रांची में शाम 5:30 बजे तक 54 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि जमशेदपुर में 83 मिमी और डाल्टनगंज में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. इसके पहले दिन में 2:30 बजे तक रांची में मात्र 25 मिमी वर्षा हुई थी, जबकि जमशेदपुर में 77 मिमी वर्षा हो चुकी थी. डाल्टगंजन में इस वक्त तक 12 मिमी वर्षा हो गयी थी.
रांची में सुबह से लेकर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही. दोपहर बाद राजधानी में जमकर वर्षा हुई. रांची स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार (21 अगस्त, 2020) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि झारखंड के पश्चिमी भाग में एक-दो जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. 22 अगस्त के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम सामान्य रहने की बात कही गयी है, तो 23 और 24 अगस्त को फिर कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन तक तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है.
Also Read: Swachh Survekshan 2020: तीसरे साल झारखंड फिर देश का सबसे स्वच्छ राज्य, इन 19 कार्यों ने सुधारी राज्य की रैंकिंगमौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे राज्य में सामान्य मॉनसून रहा. झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा बारिश जमशेदपुर सिटी में दर्ज की गयी. यहां 54.6 मिमी वर्षा हुई. अधिकतम तापमान भी यहीं दर्ज किया गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान चाईबासा में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की बात करें, तो चांडिल और जमशेदपुर में 50-50 मिमी वर्षा हुई. घाटशिला में 40 मिमी, चाईबासा में 30 मिमी, कुरडेग, खरसावां, रांची, तोरपा, मैथन, गिरिडीह, टुंडी, तोपचांची एवं मधुपुर में 20-20 मिमी वर्षा हुई. रामगढ़, कोलेबिरा, नीमडीह, मांडर, रामगढ़, कोडरमा, अड़की, मसानजोर, बरही, पापुंकी, गोविंदपुर, धनबाद, तेनुघाट, जरीडीह और बोकारो में 10-10 मिमी वर्षा हुई.
मॉनसून के दौरान एक जून से 20 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक के रिकॉर्ड की बात करें, तो सबसे ज्यादा 1015 मिमी वर्षा जमशेदपुर में हुई. रांची में 970.9 मिलीमीटर, डाल्टेनगंज में 810.7 मिलीमीटर, चाईबासा में 547 मिलीमीटर और बोकारो में 676.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी.
Posted By : Mithilesh Jha