सुलतानगंज : भागलपुर जिले के सुलतानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तीज और चरचंदा के लिए गंगाजल अपने साथ अपने घर ले गये. कोरोना को लेकर गंगा तट पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन होता नहीं दिखा. वहीं, कोरोना पर आस्था भारी पड़ी.
श्रद्धा और आस्था के साथ गंगास्नान कर दूर-दूर से महिलाओं ने अखंड सुहाग को लेकर तीज व्रत के लिए नियम-निष्ठा के साथ नहाय -खाय की शुरुआत की. गंगा तट पर भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई आदि जिला के ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं की भीड़ सुबह से ही देखी गयी.
गंगास्नान करने के लिए पिछले दो दिनों से दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग नहीं देखा जा रहा है. कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार दिन-प्रतिदिन कोराना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है.
इसके बावजूद सुलतानगंज में गंगास्नान करनेवालों की भीड़ काफी देखी गयी. लापरवाही से कोरोना के मरीजों के बढ़ने की आशंका है. बताया जाता कि अब तक हजारों लोगों ने गंगास्नान किया है. इस वैश्विक संकट से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी हैं.
मालूम हो कि भागलपुर में अब तक कुल 4484 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 3536 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, अब भी जिले में 907 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, 41 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.