15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से बिहार जा रही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 16 गंभीर

lucknow agra expressway bus accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार 45 यात्रियों को लेकर बिहार के मधुबनी जा रही बस गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के इटावा में पलट गई.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार 45 यात्रियों को लेकर बिहार के मधुबनी जा रही बस गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के इटावा में पलट गई.

बताया जा रहा है कि इस घटना में 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस दुर्घटना को लेकर इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि घायल 16 यात्रियों को सैफई मेडिकल इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 29 लोगों का एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है जो इटावा जिला में पड़ता है. अभी यूपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर बस कैसे पलटी है. आपको बता दें कि एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के कारण कई हादसों की खबरें आती रहती है.

हादसे होते रहते हैं यहां : इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गत मंगलवार को एक डबल-डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ. इस हादसे में हालांकि किसी को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई. प्राथमिक उपचार के बाद बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें