17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा पंडित जसराज का अंतिम संस्कार, इन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण देख सकेंगे फैंस, जानिए क्या है तैयारी

Pandit Jasraj last rites : प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया था. वे 90 साल के थे और उन्होंने न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली थी. अमेरिका के न्यू जर्सी से बुधवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया है. आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएंगी. उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण होगा.

Pandit Jasraj last rites : प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया था. वे 90 साल के थे और उन्होंने न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली थी. अमेरिका के न्यू जर्सी से बुधवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया है. आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएंगी. उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण होगा.

परिवार के प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए इमारत परिसर में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान राजकीय सम्मान के तौर पर पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाएगा. फिर राइफल्स से 21 गोलियां दाग कर राजकीय सम्मान दिया जाएगा.

वहीं, उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण होगा. फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सांरंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर ये लाइव प्रसारण दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा.

Also Read: कंगना ने दीपिका पर साधा निशाना, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलानेवालों को पब्‍लिक ने उनकी औकात…

गौरतलब है कि 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज का संबंध मेवाती घराने से था. बचपन में ही उनके पिता का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पण्डित मणीराम के देखरेख में हुआ. पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत के पहचान की तरह थे. भारतीय शास्त्रीय संगीत की सेवा के लिए उन्हे कई सम्मान भी मिल चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने ग्रह को पण्डित जसराज के सम्मान में ‘पण्डितजसराज’ नाम दिया था.

पंडित जसराज के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया था. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ”पंडित जसराज जी के निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक खालीपन आ गया है. न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसकों और परिवार के प्रति संवेदना. ओम् शांति”

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें