Ssr Case :सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज सीबीआई की टीम मुबंई जाएगी. इससे पहले, सीबीआई ने जॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में इस मामले की जांच के लिए टीम बनाई थी. टीम आज मुंंबई पुलिस से अब तक किए गए सभी जांच की रिपोर्ट भी मांगेगी. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि मुंंबई पहुंंचने के बाद क्या सीबीआई के अधिकारियों को कोरेंटिन किया जाएगा.
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आज सीबीआई को मुबंई जाने के लिए अनुमति लेना होगा. हालांकि अगर सात दिनों से पहले ही वापसी अगर कर लिया जाए तो अधिकारियों को परमिशन नहीं लेना होगा. वहीं बताया जा रहा है कि बिना परमिशन लिए अगर अधिकारी मुंंबई जाते हैं तो कोरेंटिन किए जा सकते हैं.
बिहार के एसपी को किया गया था कोरेंटिन– बता दें कि इस मामले में मुंंबई गए बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी को कोरेंटिन कर दिया गया था, जिसके बाद यह विवाद काफी गर्मा गया था. विनय तिवारी को बीएमसी ने इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन किया था.
फैसले का उद्वव सरकार ने किया स्वागत– महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. हम CBI को पूरा सहयोग देंगे. कोर्ट ने साफ-साफ लिखा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह मामले में जो जांच की उसमें कोई भी दोष नहीं है, बहुत ही सही तरीके के जांच की गई.
फैसले में कोर्ट ने ये कहा– अपने फैसले में जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने कहा कि सुशांत टैलेंटेड एक्टर थे, पूरी क्षमताएं दिखाने का मौका मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई. उनके परिवार के लोग, दोस्त और फैन्स जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अटकलें खत्म हो सकें. इसलिए, निष्पक्ष और प्रभावी जांच जरूरी है. इससे शिकायत करने वाले (सुशांत के पिता) को भी न्याय मिल पाएगा, जिन्होंने अपना बेटा खोया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra