क्या अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच से कांग्रेस खुश नहीं है ? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के मामले को सीबीआई को सौंपे जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बिहार सरकार इस मामले को सीबीआई के पास भेजने के लिए सक्षम है.
मामले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि जिस मुंबई पुलिस ने 26/11 हमले के आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था, उसे जांच पूरा करने का मौका तो देना चाहिए था. चौधरी ने कहा, यह बहुत ही अजीब है. किसी ने कभी नहीं देखा था कि एक राज्य के मामले को दूसरा राज्य सीबीआई को सौंप रहा है.
कोर्ट ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘अस्वाभाविक मृत्यु’ के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में सीबीआई जांच को ‘मंजूरी देते’ हुए कहा कि इस मामले में दर्ज किसी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेंसी करेगी.
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र न्याय और सच्चाई के लिए लड़ने में हमेशा आगे रहा है. राउत ने आरोप लगाया कि नेताओं ने मुंबई पुलिस का नाम खराब किया. उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस की सत्यनिष्ठा पर संदेह करना ‘‘साजिश” थी.हालांकि इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने पूरी सच्चाई के साथ जांच की है. उन्होंने कहा, कानून से ऊपर कोई नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना उचित नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के लिए किसी प्रकार का झटका है,राउत ने कहा, कानूनी लड़ाई में ऐसी बातें होती हैं. क्या राज्य सरकार इस फैसले को चुनौती देगी? यह पूछे जाने पर राउत ने कहा कि आदेश की प्रति मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. शिवसेना नेता एवं राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे पर इस मामले में आरोपों पर उन्होंने कहा, कोई आरोप नहीं हैं…
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे. इसके बाद मुंबई पुलिस ने राजपूत की बहनों, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 56 लोगों के बयान दर्ज किए है.
Posted By : Amitabh Kumar