16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Photography Day 2020: स्मार्टफोन से फोटो खींचने का सही तरीका जानते हैं आप?

World Photography Day 2020, World Photography Day, Smartphone Photography Tips, Photography Tips, digital camera, camera, photo, photography, photograph: हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज (French Academy of Sciences) द्वारा 19 अगस्त 1839 को हुई थी. इस मौके पर आज हम आपको स्मार्टफोन से फोटो खींचने से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे, जो आपकी फोटोग्राफी को चार चांद लगा देंगे.

World Photography Day, Smartphone Photography Tips: हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा 19 अगस्त 1839 को हुई थी. इस मौके पर आज हम आपको स्मार्टफोन से फोटो खींचने से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे.

आप तो जानते ही हैं कि पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन्स इतने हाई रेजॉल्यूशन कैमरे से लैस होकर आने लगे हैं कि आप इनके जरिये कमाल की फोटोग्राफी कर सकते हैं. आप भी अगर फोन से तस्वीरें खींचते हैं, तो वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2020 के मौके पर आज हम आपको ऐसे टिप्स देंगे, जो आपकी फोटोग्राफी को चार चांद लगा देंगे.

बेस्ट स्मार्टफोन फोटोग्राफी के फॉलो करें ये टिप्स best smartphone photography tips

  • फोन से तस्वीरें क्लिक करने से पहले कैमरे का लेंस जरूर साफ करना न भूलें, कई बार फोटोज इसी वजह से धुंधली आती हैं.

  • फोटो क्लिक करने से पहले स्क्रीन में दिख रहे सबसे ब्राइट हिस्से पर टैप करें. इससे एक्सपोजर बैलेंस ठीक हो जाएगा और अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे.

  • फैमिली फोटो खींचते समय कंट्रास्ट बैकग्राउंड का चुनें. इससे फोटो की क्वॉलिटी बढ़िया हो जाएगी. इस दौरान स्टेबिलिटी और सही ऐंगल के लिए घुटनों पर बैठ कर फोटो क्लिक करना ज्यादा सही रहेगा.

  • आउटडोर शूट करते समय ध्यान रखें कि सूरज आपके पीछे हो. इससे चेहरे और सब्जेक्ट पर अच्छी रोशनी मिलेगी. वहीं इंडोर शूटिंग के दौरान भी लाइट के सोर्स का ध्यान रखें.

  • अगर आप वीडियो में 3डी इफेक्ट क्रिएट करना चाहते हैं, तो किसी स्टेशनरी सब्जेक्ट यानी स्थिर वस्तु का वीडियो शूट करते समय स्लो मोशन में शूट करें और सब्जेक्ट की तरफ धीरे धीरे आगे बढ़ें.

  • पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल सिर्फ उस समय करें जब सिर्फ सब्जेक्ट ही सामने हो. अगर ग्रुप में कई लोग हैं, तो इस मोड का इस्तेमाल हरगिज मत करें. ऐसा करने से किसी के कंधे या किसी के बाल ब्लर हो जाएंगे.

Also Read: Tips & Tricks: लॉकडाउन में गाड़ी की बैटरी डाउन हो गई हो, तो ऐसे सुधारें उसकी सेहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें