23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 3,169 नये मामले आये सामने, 53 लोगों की मौत

राज्य में कोरोना का कहर कमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,169 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 53 लोगों की मौत हुई है.

कोलकाता : राज्य में कोरोना का कहर कमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,169 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 53 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 1,25,922 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 2,581 लोगों की मौत कोरोना के वजह से हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 2,973 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 95,663 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब प्रदेश में 27,678 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, अब राज्य की रिकवरी रेट 75.97 फीसदी है. पर संक्रमण दर लगतार बढ़ रही है, जो अब 8.89 फीसदी पर पहुंच चुकी है. वहीं, 24 घंटे में 34,358 नमूने जांचे गए हैं.

संक्रमण के मामले कोलकाता से आगे निकला रहा उत्तर 24 परगना

दैनिक संक्रमण और मौत के मामले में अब उत्तर 24 परगना जिला कोलकाता से आगे निकल रहा है. जहां पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 666 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. उधर, उत्तर 24 परगना जिले में 24 घंटे में 657 लोग संक्रमित हुए हैं व 16 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह मंगलवार कोलकाता में 600 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि उत्तर 24 परगना में 664 नये मामले सामने आये थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें