16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft बंद कर रहा Internet Explorer, Outlook, OneDrive और Office 365 का सपोर्ट

Microsoft, Internet Explorer, Internet Explorer 11, Outlook, OneDrive, Edge Browser, One Drive, Office 365: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह आने वाले सालों में इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11 (Internet Explorer) 11 और Edge Browser को बंद करने जा रही है. इसका मतलब यह हुआ कि 2021 में Microsoft इन दोनों सर्विसेस को सपोर्ट नहीं करेगी. साफ साफ कहें, तो यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेस जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Microsoft to say goodbye to Internet Explorer and Edge Legacy: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह आने वाले सालों में इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11 (Internet Explorer) 11 और Edge Browser को बंद करने जा रही है.

इसका मतलब यह हुआ कि 2021 में Microsoft इन दोनों सर्विसेस को सपोर्ट नहीं करेगी. साफ साफ कहें, तो यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेस जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Microsoft इसी साल 30 नवंबर 2020 से Internet Explorer 11 को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. इसके बाद Microsoft 365 ऐप्स और सर्विसेज 17 अगस्त 2021 से बंद हो जाएंगी. Edge Browser भी मार्च 2021 में बंद हो जाएगी. 9 मार्च, 2021 के बाद, Microsoft Edge Legacy डेस्कटॉप ऐप को नये सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे.

Also Read: TikTok को खरीदने की रेस में Microsoft के बाद अब Twitter की एंट्री

माइक्रोसॉफ्ट जब इन ब्राउजर्स को सपोर्ट करना बंद कर देगी, तो या तो ये पूरी तरह बंद हो जाएंगे या फिर इनमें चलाये जाने वाले वे 365 ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे जिनका सपोर्ट बंद किया जाएगा. इसके बाद कई फीचर्स का भी यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

बताते चलें ​कि जिनका बिजनेस अभी पूरी तरह इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर बेस्ड है, उन्हें राहत देते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि ऐसे कस्टमर इसे आगे भी इस्तेमाल करते रह सकेंगे. इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट Edge Browser में 9 मार्च 2021 से सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें