रांची : रांची में बुधवार को कोरोना के 150 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें रिम्स से 73 शामिल हैं. इन संक्रमितों में चार डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ हैं. कोरोना संक्रमितों में डोरंडा, स्वास्थ्य मंत्री आवास, रातू रोड, कांके रोड, हरमू, बरियातू, मोरहाबादी व धुर्वा के लोग हैं. अधिकतर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं कुछ होम आइसोलेशन में हैं. वहीं बुधवार को 104 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. सबको छुट्टी दे दी गयी है.
अपराधी निकला पॉजिटिव: बिल्डर अभय सिंह को धमकी देने और कार्यालय पर फायरिंग करनेवाले चार अपराधियों को बरियातू पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था़ एक अपराधी कोरोना पॉजिटिव मिला है़
दो दिन बंद रहेगा लाेकायुक्त कार्यालय : लोकायुक्त कार्यालय में तैनात रांची पुलिस का एक जवान पॉजिटिव मिला है. इसके बाद लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय के आदेश से बुधवार व गुरुवार को दो दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है. इस दौरान पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया जायेगा. उक्त सुरक्षाकर्मी कुछ दिनों पहले ही बिहार से लौटा था. उसके साथ के चार अन्य सुरक्षाकर्मियों का भी टेस्ट कराया गया है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिशा-निर्देशों का किया उल्लंघन : रांची़ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है. कोरोना जांच के लिए सैंपल देने व सर्दी-बुखार रहने के बावजूद वे कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्रियों के कोरेंटिन होने के मुद्दे पर प्रशासनिक हलके में इस बात की चर्चा हो रही है. हालांकि, मंगलवार रात में स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव ने कैबिनेट की बैठक के बाद आरटीपीआर जांच के लिए नमूना दिये जाने की बात कही थी.
प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा है कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आवास पर लोगों की कोरोना जांच कराने की इच्छा जतायी. इसके बाद सुबह करीब 11.30 बजे टेस्ट के लिए टीम उनके आवास पर पहुंची. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में मंत्री के पीए और सुरक्षा गार्ड पॉजिटिव पाये गये, हालांकि मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आयी. रैपिड एंटीजेन टेस्ट के वक्त भी मंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी.
कोविड-19 के दिशा निर्देश के अनुसार, कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति का रैपिड एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आने की स्थिति में संबंधित मरीज को ट्रूनेट या आरटीपीसीआर से टेस्ट जरूरी है. दूसरी जांच रिपोर्ट आने तक उक्त व्यक्ति को कोरोना निगेटिव नहीं माना जायेगा. साथ ही दूसरी रिपोर्ट आने तक व्यक्ति को आइसोलेशन में रहना है. इस प्रावधान के आलोक में जांच टीम ने आरटीपीसीआर के सहारे क्रॉस चेक करने के लिए मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे स्वास्थ्य मंत्री का दूसरा सैंपल लिया. दूसरी जांच रिपोर्ट आने तक मंत्री ने खुद को आइसोलेशन में नहीं रखा और कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए.
रिम्स में भर्ती हुए मंत्री बन्ना गुप्ता : बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिम्स के पेइंग वार्ड में डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में भर्ती हो गये हैं. बुधवार को चार राउंड मेें डॉक्टरों की टीम उनका हालचाल लेने पहुंची. गौरतलब है कि विगत माह ही स्वास्थ्य मंत्री ने हर्निया का ऑपरेशन कराया था.
सफाईकर्मियों के कार्यक्रम में शामिल हुए रामेश्वर उरांव : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव होम कोरेंटिन के बावजूद बुधवार को दो कार्यक्रम में शामिल हुए़ एचइसी परिसर में सफाईकर्मियों के कार्यक्रम में शरीक हुए़ उनका कहना था कि अगर सफाईकर्मी होम काेंरेंटिन हो जायें, तो रांची का क्या होगा़ श्री उरांव ने कहा कि वह पूरी तरह से सावधानी बरत रहे है़ं उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता को अगर बुखार था, तो नहीं आना चाहिए था़ यह नादानी है़ इसमें अपने आप को आइसोलेट करने की जरूरत थी़ उनका पीए, बॉर्डीगार्ड सब पॉजिटिव हो गया हो़ इतने नजदीक के लोग पॉजिटिव हो गये हैं, तो फिर परहेज करना चाहिए था़ उनके विभाग से जुड़ा कोई एजेंडा कैबिनेट में था भी नही़ं ऐसे में आने की जरूरत नहीं थी़
सभी जिलों में चलाया जायेगा कोरोना का रैपिड टेस्ट ड्राइव : राज्य के चार जिलों में मंगलवार व बुधवार को चलाये गये रैपिड एंटीजेन जांच अभियान की सफलता को देखते हुए सरकार ने अन्य जिलों में भी विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने बताया कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद व पलामू में जांच अभियान चलाया गया है. जल्द ही शेष 20 जिलों में यह अभियान चलाया जायेगा. केंद्र सरकार को किट का आर्डर दिया गया है. किट मिलने के साथ ही जांच अभियान शुरू हो जायेेगा, जो अागे चलता रहेगा.
Post by : Pritish Sahay