हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर बनी हुई है, चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में कोविड -19 का इलाज कर रहे बालासुब्रमण्यम के बारे में बताया गया कि उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर और एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल के सहायक निदेशक डॉ अनुराधा बसकरन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, “उनका इलाज करने वाली विशेषज्ञ टीम उनके महत्वपूर्ण मापदंडों की बारीकी से निगरानी कर रही है, जो इस समय संतोषजनक हैं.”
एसपीबी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से जोड़ा गया है, जिसमें एक वेंटिलेटर और एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीकरण (ईसीएमओ) शामिल है. वेंटिलेटर फेफड़ों में ऑक्सीजन युक्त हवा को उड़ाने के लिए दबाव का उपयोग करता है, ईसीएमओ हृदय-फेफड़े की मशीन को रक्त पंप करता है, जो कार्बन डाइऑक्साइड को हटाता है और ऑक्सीजन से भरे रक्त को ऊतकों में वापस करता है.
Health of singer SP Balasubrahmanyam continues to remain critical and is on the ventilator and extracorporeal membrane oxygenation (ECMO) support in ICU: MGM Healthcare, Chennai, Tamil Nadu
— ANI (@ANI) August 19, 2020
डॉक्टरों ने कहा कि ईसीएमओ का उपयोग करने से रक्त हृदय और फेफड़ों को “बायपास” करने की अनुमति देता है, जिससे ये अंग आराम कर सकते हैं और ठीक हो सकते हैं.
बता दें कि 5 अगस्त को एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा कर दी थी. वीडियो में उन्होंने खुलासा किया था कि, उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) परीक्षण कराया क्योंकि वह सर्दी और बुखार से पीड़ित थे.
उन्होंने कहा था कि उन्हें क्वारेंटाइन की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के सदस्य वायरस के संपर्क में आए.
एस पी बालासुब्रमण्यम के कैरियर के बारे में बात करें तो 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. एस पी बालासुब्रमण्यम ने फिल्मों में गीतों में अपनी आवाज देने के अलावा एक अभिनेता के रुप में भी कई फिल्मों में अभिनय किया है, इसके अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में वे डबिंग आर्टिस्ट के रुप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. हिंदी फिल्मों की बता करें तो एक दूजे के लिए, मैंने प्यार किया, हम आपको हैं कौन, पत्थर के फूल और साजन जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी मधुर आवाज दी है.