21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका, लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय जदयू में होंगे शामिल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय सहित एक अन्य राजद विधायक गुरुवार को जदयू में शामिल होंगे. जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में किया जाएगा. वे राजद नेताओं को जदयू में शामिल होने पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. जदयू में शामिल होने वाले विधायकों में दरभंगा में केवटी से राजद विधायक फराज फातमी और पालीगंज के विधायक जयवर्धन यादव का नाम भी चर्चा में है.

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय सहित एक अन्य राजद विधायक गुरुवार को जदयू में शामिल होंगे. जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में किया जाएगा. वे राजद नेताओं को जदयू में शामिल होने पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. जदयू में शामिल होने वाले विधायकों में दरभंगा में केवटी से राजद विधायक फराज फातमी और पालीगंज के विधायक जयवर्धन यादव का नाम भी चर्चा में है.

राजद विधायक चंद्रिका राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. गौर हो कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते खराब होने और मामला तलाक तक पहुंच जाने के बाद से ही चंद्रिका राय के अन्य दल में शामिल होने की चर्चा तेज होने लगी थी. फिलहाल तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है. इसी दौरान ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी थी.

इससे पूर्व हाल ही में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद से निष्कासित तीन विधायकों ने प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू में शामिल हुए थे. पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की मौजूदगी में विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (मुजफ्फरपुर के गायघाट), प्रेम चौधरी (वैशाली के पातेपुर) और अशोक कुमार कुशवाहा (रोहतास जिले के सासाराम से विधायक) जदयू में शामिल हुए थ.

उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है. राजद ने रविवार को फराज फातमी (दरभंगा में केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक) को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फराज भी रविवार को ही अन्य विधायकों के साथ जदयू में शामिल होने वाले थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि वह शहर से बाहर थे. फराज पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी के बेटे हैं जो इस समय जदयू के साथ हैं.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें