14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 रुपये में मिलेगा भरपेट स्वादिष्ट भोजन, राजस्थान में कल से शुरू होगी इंदिरा रसोई योजना

कोई भूखा न सोए' के सपने को साकार करने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार कल से एक नई योजना की शुरूआत करने जा रही है. गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश भर में कल 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया जाएगा.

जयपुर : कोई भूखा न सोए’ के सपने को साकार करने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार कल से एक नई योजना की शुरूआत करने जा रही है. गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश भर में कल 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया जाएगा.जिसके माध्यम से सरकार राज्य में भूखे लोगों को भरपेट भोजन कराएगी. सरकार की इस रसोई में एक खाली की कीमत महज 8 रुपए रखी जाएगी. मजह 8 रूपये में सरकार जरुरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन करायेगी.

बता दें कि राज्स्थान की गहलोत सरकार ने गुरुवार से राज्य में 358 इंदिरा रसोई खोलने का ऐलान किया है. इसके जरिए सरकार जरुरतमंदों को पोष्टिक भोजन देना चाहती है. गौरतलब है कि सरकार ने इंदिरा रसोई को प्रदेश के विभिन्न शहरों प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल पर स्थापित करने की ब्लूप्रिंट तैयार किया है. अगर इन रसोईयों में भोजन की मेन्यू की बात करे तो भोजन में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रति थाली 8 रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा.

गौरतलब है कि योजना में राजस्थान सरकार ने प्रतिदिन 1.34 लाख और प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस रसोई योजना में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सरकार के द्वारा रसोई में दोपहर और शाम के भोजन का समय निर्धारित किया गया है. यह सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा. सरकार की पूरी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की भी योजना है.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें