19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्वशी रौतेला का एयरपोर्ट लुक वायरल, तसवीर शेयर कर एक्‍ट्रेस ने किया ‘ब्‍लैक रोज़’ का खुलासा

urvashi rautela shares airport look after bathroom selfie: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्‍होंने एक तसवीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में उर्वशी रौतेला एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. उन्‍होंने मास्‍क लगा रखा है और वो गाड़ी के पास पोज देती नजर आ रही हैं.

Urvashi Rautela Bold Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्‍होंने एक तसवीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में उर्वशी रौतेला एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. उन्‍होंने मास्‍क लगा रखा है और वो गाड़ी के पास पोज देती नजर आ रही हैं. उनका बोल्‍ड अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

इस तसवीर के साथ उर्वशी रौतेला अपने आगामी प्रोजेक्‍ट का भी खुलासा कर दिया है जिसका नाम है ‘ब्‍लैक रोज़’. इस तसवीर में उर्वशी व्‍हाइट और येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने पोनीटेल के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनके इस पोस्‍ट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CEDmbhmhm53/

अभिनेत्री ने इस पोस्‍ट में यह भी बताया है कि यह फिल्‍म हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी. उन्‍होंने लिखा, ‘हमारे निर्देशक संपत नंदी सबसे प्रशंसित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं और उन्होंने मुझे ध्यान में रखते हुए पूरी पटकथा लिखी है. जब मुझे फिल्म ऑफर की गई तो मैंने इसे एक बार में पढ़ लिया और इसका स्क्रीनप्ले सच में मुझे बहुत पसंद आया.’

https://www.instagram.com/p/CD_ssvohLHQ/

इससे पहले उर्वशी रौतेला ने एक तसवीर शेयर की थी. इस तसवीर में बाथरूम में पोज देती दिखी थीं. उर्वशी का यह कातिलाना अंदाज वाकई फैंस को खूब भाया था. उर्वशी रौतेला की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है. फैंस को उनका अंआज खूब भाता है.

Also Read: Bigg Boss 14: क्‍या 3 करोड़ की फीस के साथ इस हसीना की बिग बॉस में होगी इंट्री? ऐसी है चर्चा

बता दें कि पिछले दिनों उर्वशी रौतेली अपनी फिल्‍म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ को लेकर चर्चा में थी. फिल्‍म में 16 जुलाई को ज़ी 5 के डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्‍म को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा था,’ हेट स्टोरी फ़ॉर के बाद ये मेरी दूसरी फीमेल सेंट्रिक फ़िल्म है.हर एक्ट्रेस चाहती है कि फ़िल्म की धुरी वह हो.बहुत स्ट्रांग किरदार उसे मिले. वर्जिन भानुप्रिया की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है. यह फ़िल्म फॅमिली ऑडियंस के लिए है. बहुत मजेदार कहानी है. हमारे समाज में वर्जिनिटी पर बात करना एक कलंक की तरह माना जाता है.इस फ़िल्म में उसपर भी बात होगी.’

उन्‍होंने यह भी कहा था कि, वर्जिन भानुप्रिया के लिए मैं अपनी फिल्म के निर्देशक की शुक्रगुज़ार हूं.हमने जो चीज़ें भी फ़िल्म में बोली हैं.वो ओपनली नहीं बोली हैं.पावर ऑफ सिनेमा क्या होता है.वो आपको इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा. जो भी फ़िल्म में दिखेगा.वो काफी सॉफिस्टिकेटेड ढंग से शूट हुआ है.जिस वजह से आप पूरी फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें