रांची : धुर्वा थाना की पुलिस ने 1.19 करोड़ की ठगी के आरोप में मंगलवार को अमन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह धुर्वा साइड का रहनेवाला है. उसके खिलाफ सीठियो निवासी कुंदन कुमार ने मंगलवार को धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस के अनुसार, अमन ने ठगी में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है.
अमन ने बताया है कि वह मैट्रिक पास है. इस वजह से उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी. वह जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहता था. इसलिए उसने सुनियोजित ढंग से आगे की योजना तैयार की.
-
पहले कुछ लोगों को सस्ते में मोबाइल दिला कर जमाया था विश्वास
-
ठगी के बाद पकड़ में आने से बचने के लिए हो गया था लापता
पुलिस के अनुसार, अमन ने कुछ लोगों को बाजार से कम कीमत पर महंगे मोबाइल देने का वादा किया था. कुछ लोगों को बाजार से कम मूल्य पर मोबाइल देकर उन्हें अपने विश्वास में लिया. जब इस बात की जानकारी अन्य लोगों को मिली, तब कुंदन सहित सात लोगों ने मोबाइल के लिए उसे कुल 1.19 करोड़ दिये.
लेकिन, अमन पैसा लेने के बाद भी किसी को मोबाइल नहीं दे रहा था. जब लोग अमन पर पैसा लौटाने के लिए दबाव देने लगे, तब तब वह अपना मोबाइल बंद कर लापता हो गया. परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी को लेकर धुर्वा थाना में शिकायत भी की गयी थी. इस वजह से पुलिस ने अमन की तलाश शुरू की.
जब मंगलवार को अमन पुलिस के संपर्क में आया, तब उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया. अमन के थाना पहुंचने की जानकारी जब ठगी के शिकार हुए लोगों को मिली, तब वे लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने धुर्वा थाना पहुंचे.
इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अमन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि अमन कहीं सुनियोजित तरीके से लापता तो नहीं हुआ था. कहीं अमन पैसा लेकर बाहर भागना तो नहीं चाह रहा था. पुलिस उक्त बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
Post by : Pritish Sahay