11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरमा-सोनबरसा मार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी, 50 फुट टूटी सड़क एक दर्जन गांव प्रभावित

मुजफ्फरपुर : केरमा -सोनबरसा मार्ग में सोनबरसा शाह और सोनबरसा डीह गांव के बीच पुलिया के ऊपर तीन फुट से ज्यादा बाढ़ के पानी का तेज धारा चलने से पुलिया के दोनों तरफ लगभग 50 फुट में पक्की सड़क ध्वस्त हो गयी है. इन सड़कों पर जानलेवा बने गड्ढे से बेहाल पीड़ित व राहगीर कई अपनी जान गंवा चुके हैं. कई गंभीर रूप से जख्मी हैं.

मुजफ्फरपुर : केरमा -सोनबरसा मार्ग में सोनबरसा शाह और सोनबरसा डीह गांव के बीच पुलिया के ऊपर तीन फुट से ज्यादा बाढ़ के पानी का तेज धारा चलने से पुलिया के दोनों तरफ लगभग 50 फुट में पक्की सड़क ध्वस्त हो गयी है. इन सड़कों पर जानलेवा बने गड्ढे से बेहाल पीड़ित व राहगीर कई अपनी जान गंवा चुके हैं. कई गंभीर रूप से जख्मी हैं.

पुलिया ध्वस्त होने से सोनबरसा, मोहम्मदपुर मोबारक, शाहपुर मरीचा किनारू, कल्याणपुर समेत दर्जन भर से ज्यादा गांवों की लाखों की आबादी का प्रखंड मुख्यालय व महुआ-मुज़फ़्फ़रपुर मार्ग से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.

स्थानीय ग्रामीण अखिलेश कुमार ने बताया कि अपनी फरियाद लेकर प्रखंड मुख्यालय जाने में पीड़ितों को दिन में तारे दिखाई देने लगे हैं. पैक्स अध्यक्ष रघुवीर साह ने प्रखंड प्रशासन से ध्वस्त सड़क व पुलिया व तत्काल ह्यूम पाइप डालकर सड़क दुरुस्त कर आवागमन चालू करने की मांग की है.

समाजसेवी दिलीप कुमार ठाकुर ने भीषण दंश झेल रहे भारी आबादी की पीड़ा को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता को अवगत कराकर सड़क रखरखाव कार्य के अधीन संवेदक से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें