पटना: बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा में रहने वाली प्रशिक्षु एयर हॉस्टेस से छेड़खानी मामले में पुलिस को चार लोगों के नाम पता चल गये हैं. इसमें प्रशिक्षु एयर हॉस्टेस का चचेरा भाई व घर के सामने रहने वाले दो युवकों और उसके पिता पर आरोप है. पुलिस ने पीड़िता से सारे सबूत मांगे हैं. जिस नंबर से धमकी मिली है, उसका डिटेल मांगा गया है.
पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने आवेदन के अलावा कुछ दिया नहीं है. फिर भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता को मैसेज भेजकर धमकी दी गयी है. यह धमकी थाने में आवेदन देने के बाद दी गयी है. धमकी देने वाला पीड़िता को पहचानता है. पुलिस के मुताबिक दोनों पहले दोस्त थे. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: COVID-19 In Bihar: कोरोना इलाज के नाम पर लाखों का बिल थमाने वाले पटना के इस प्राईवेट अस्पताल पर केस दर्ज, आज किया जाएगा सील…
बता दें कि राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके में एयर होस्टेस की प्रशिक्षु छात्रा के साथ छेड़खानी की गई. विरोध करने पर उसके गले से सोने की चेन को छीन लिया गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने पर पीड़िता को आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है.
पीड़िता के अनुसार, वह दिल्ली में रहकर एयर होस्टेज की ट्रेनिंग कर रही थी. लॉकडाउन होने पर वह दिल्ली से पटना आ गई. पीड़िता का कहना है कि 13 अगस्त के दिन वह बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में घात लगाकर खड़े आरोपितों ने स्कूटी रोक लिया और उससे छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर सोने की चेन छीनकर आरोपी भाग निकले. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya