18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से कराची तक… धौनी के संन्यास से माहौल गमगीन, बेस्ट फिनिशर को ऐसे किया याद

पाकिस्तान के क्रिकेट समुदाय ने एक सुर में महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक और खेल को अपने तरीके से प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले धौनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्व कप, और चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता. जबकि, टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम भी बना. इंजमाम उल हक, बासित अली, वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुदस्सर नजर, शाहिद अफरीदी और कई अन्य ने धोनी की सराहना की. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम ने कहा, ‘मेरी नजर में वह भारत के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं. असली मैच विजेता जिसके खिलाफ खेलने का मैंने काफी लुत्फ उठाया.’

पाकिस्तान के क्रिकेट समुदाय ने एक सुर में महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक और खेल को अपने तरीके से प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले धौनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्व कप, 50 ओवर का विश्व कप चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता. जबकि, टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम भी बना. इंजमाम उल हक, बासित अली, वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुदस्सर नजर, शाहिद अफरीदी और कई अन्य ने धोनी की सराहना की. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम ने कहा, ‘मेरी नजर में वह भारत के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं. असली मैच विजेता जिसके खिलाफ खेलने का मैंने काफी लुत्फ उठाया.’

राशिद लतीफ का मानना है कि ‘भारतीय क्रिकेट में धौनी की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा लेकिन उसके संन्यास का मतलब है कि विराट कोहली अब अपनी विरासत तैयार कर सकता है.’ राशिद ने कहा ‘शानदार खिलाड़ी और कप्तान. उसमें खेल को सटीकता के साथ पढ़ने की क्षमता थी और प्रत्येक स्थिति के अनुसार अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करता था और वह परफेक्ट फिनिशर था.’ पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुदस्सर ने कहा कि ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि धौनी खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक हैं.’ उन्होंने कहा ‘मैंने पहली बार उसे तब देखा जब मैं कीनिया को कोचिंग दे रहा था. नैरोबी में त्रिकोणीय टूर्नामेंट था और धौनी ने लगातार दो शतक लगाए. लेकिन, तब मुझे नहीं पता था कि वह भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट पर इतना बड़ा असर छोड़ेगा.’

शीर्ष बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि कप्तान और विकेटकीपर के रूप में रन बनाने की धौनी की क्षमता शानदार थी. उन्होंने कहा ‘उसने अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी की और हमेशा नतीजा दिया. मुझे 2011 विश्व कप के फाइनल में उसकी पारी याद है. यह मास्टर स्ट्रोक थी जिस तरह वह बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर लाए और विजयी छक्का जड़ा.’ बासित अली ने कहा कि ‘उन्होंने अपने करियर में कभी धौनी से अधिक विविधता वाला खिलाड़ी नहीं देखा.’ उन्होंने कहा ‘भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उसका रिकॉर्ड देखिए, यह शानदार है. जब वह 2016 और 2017 में पुणे के लिए खेला तो उनकी टीम ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. किसी भी टीम पर उसका प्रभाव इस तरह का था.’

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने कहा कि ‘धौनी का सबसे बड़ा योगदान यह रहा कि उन्होंने ऐसी टीमों की कप्तानी की जिसमें शीर्ष सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे और साथ ही युवा खिलाड़ियों को निखारा और प्रोत्साहित किया.’ पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोइन खान ने कहा ‘निजी तौर पर मुझे वह काफी रोमांचक और स्तरीय खिलाड़ी लगा जो प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी की परिभाषा में फिट बैठता है.’ आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट करके धौनी की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अफरीदी ने लिखा ‘खेल के महान खिलाड़ियों में से एक और महानतम कप्तानों में से एक.’

अगर महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने वनडे में 51 की औसत के साथ 10 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं. धौनी का सर्वोच्च स्कोर 183 है, जो 2005 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया था. वनडे में उनके कुल रन 10,500 हैं. धौनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले हैं और 144 पारियों में 6 शतकों और 33 अर्धशतकों की मदद से 38 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं. टेस्ट मैच में एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 224 था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया था. वहीं, धोनी ने 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. टी-20 में धौनी ने दो अर्धशतक जड़े हैं. धौनी जितने चतुर बल्लेबाज हैं विकेट के पीछे उनमें उतनी ही तेजी दिखती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धौनी के नाम 195 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है. कुल शिकार की बात करें तो धौनी ने 829 शिकार (कैच और स्टंपिंग) किए हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें