भागलपुर : गंगा का जलस्तर फिर तेजी से बढ़ने लगा है. जलस्तर बढ़ने की रफ्तार हरेक घंटे एक सेंटीमीटर से भी ज्यादा रिकॉर्ड की गयी है. पिछले 24 घंटे में 26 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर बढ़ा है. यह अब खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है.
खतरे का निशान 33.68 मीटर है और बढ़ोतरी के साथ गंगा का जलस्तर 32.97 मीटर पर पहुंच गया है. यह इस साल अभी तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बतायी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में मंगलवार शाम चार बजे तक 22 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. इधर, जलस्तर में वृद्धि का कारण नेपाल के तराई इलाके में भारी वर्षा होना बताया गया है. इससे उत्तरी इलाके की नदियों के पानी का दबाव गंगा नदी पर पड़ने से जलस्तर में वृद्धि बतायी जा रही है.
गंगा का जलस्तर सोमवार सुबह कहलगांव में खतरे के निशान से छह सेंटीमीटर नीचे था. इसके जलस्तर में मंगलवार रात 10 बजे तक 17 सेंटीमीटर वृद्धि की संभावना है. जलस्तर में वृद्धि के साथ गंगा कहलगांव में खतरे के निशान को पार कर जायेगी. कहलगांव में खतरे का निशान 30.99 मीटर निर्धारित है.
सबौर. सोमवार को आकाश में बादल उमड़ते रहे लेकिन हल्की बारिश ही हुई. मौसम विशेषज्ञ की माने तो 20 से 22 अगस्त के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को लगभग 7.8 मिमी बारिश हुई. मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 82 प्रतिशत व 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा बही.
posted by ashish jha