रांची : कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर आठ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें पूर्वी सिंहभूम के तीन, कोडरमा के दो और धनबाद, साहिबगंज व सिमडेगा के एक-एक संक्रमित शामिल थे. राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, सोमवार को 733 नये संक्रमित मिले हैं. सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट के एक जज और उनके रिश्तेदार संक्रमित पाये गये हैं. उन्हें रिम्स में एडमिट कराया गया है. वहीं, रांची सिविल कोर्ट के भी एक जज और उनके परिवार के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को रांची से 153, पलामू से 152 संक्रमित मिले हैं.
वहीं, धनबाद से 67, पू सिंहभूम से 50, बोकारो से 44, हजारीबाग से 39, प सिंहभूम से 32, सरायकेला से 22, लातेहार से 19, साहिबगंज से 18, दुमका से 18, लोहरदगा से 18, रामगढ़ से 16, गिरिडीह से 13, कोडरमा से 13, देवघर से 10, पाकुड़ से 10, सिमडेगा से नौ, जामताड़ा से अाठ, चतरा से छह, गोड्डा से छह, गढ़वा से चार, खूंटी से चार और गुमला से दो संक्रमित मिले हैं.
549 स्वस्थ हुए : सोमवार को राज्य भर में 549 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 61, खूंटी से 61, पलामू से 60, सिमडेगा से 46, प सिंहभूम से 45, सरायकेला से 30, हजारीबाग से 29, कोडरमा से 29, देवघर से 26, गिरिडीह से 23, लोहरदगा से 23, बोकारो से व चतरा से 21-21, साहिबगंज से 19, गोड्डा से 13, लातेहार से 11, जामताड़ा से नौ, पूर्वी सिंहभूम से छह, रामगढ़ से छह, दुमका से पांच, गुमला से चार और पाकुड़ से एक संक्रमित डिस्चार्ज किये गये हैं.
16682 सैंपल की हुई जांच : सोमवार को 16988 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 16682 सैंपलों की जांच हुई है. अब तक 483658 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 473973 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय सैंपल 9685 बैकलॉग में हैं.
रिकवरी रेट 63.77 प्रतिशत : झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.77 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, मरीजों का ग्रोथ रेट 3.53 प्रतिशत हो गया है. मरीजों के दोगुने होने की दर 19.98 दिन है. जबकि, मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है.
24,067 संक्रमित मिले अब तक
15,348 संक्रमित स्वस्थ हो चुके
कहां कितने एक्टिव केस
जिला संक्रमण
रांची 2093
पू सिंहभूूम 1834
धनबाद 597
पलामू 411
हजारीबाग 347
सरायकेला 307
रामगढ़ 271
कोडरमा 232
लातेहार 221
खूंटी 218
बोकारो 200
साहिबगंज 193
जिला संक्रमण
गुमला 187
गढ़वा 180
प सिंहभूम 177
गिरिडीह 171
सिमडेगा 167
देवघर 139
चतरा 120
दुमका 121
लोहरदगा 104
जामताड़ा 59
पाकुड़ 59
गोड्डा 56
Post by : Pritish Sahay