घाघरा : डीडीसी संजय बिहारी अंबष्ट ने सोमवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने रोकड़ पंजी के अलावा अन्य दस्तावेज की जांच की. जांच के बाद आम बागवानी में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण करने चुंदरी पंचायत पहुंचे, जहां मनरेगा के तहत चल रहे कामों का निरीक्षण किया.
इस दौरान आम बागवानी के लिए खोदे गये गड्ढे व घेराबंदी को देख आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि बागवानी के लिए आम का पौधा किसानों तक जल्द उपलब्ध करायें. पेट्रोल पंप के समीप स्थित बागान में लगे मिट्टी रहित टमाटर की खेती, स्ट्रॉबेरी, अमरूद सहित अन्य सब्जियों की खेती को देख काफी प्रशंसा की.
देवाकी गांव में बने पीएम आवास का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि आवास तो बने हैं, परंतु शौचालय नहीं बने हैं. इस पर बीडीओ को निर्देश दिया कि संबंधित मुखिया से बात कर जितने भी प्रधानमंत्री आवास बने हैं,
सभी में शौचालय बनाना सुनिश्चित करें. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, आइपी पांडे, शिवकुमार सौर्य, आदित्य भगत, लोकेश पुत्तास्वामी, अजीत पांडे, कौशल कुमार, रितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay