24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, चार दिन पहले की थी इस वेब सीरीज की तारीफ, VIDEO

padma vibhushan pandit jasraj last video he praises bandish bandits web series: प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj Passes Away) नहीं रहे. मेवाती घराने के पंडित जसराज का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली. इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने 'माइनर प्लेनेट' 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया है.

Pandit Jasraj Passes Away: प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj Passes Away) नहीं रहे. मेवाती घराने के पंडित जसराज का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली. इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया है. यह सम्मान पाने वाले पंडित जसराज पहले भारतीय संगीतकार हैं.

पिछले आठ दशक से संगीत साधना में जुटे पद्म विभूषण पंडित जसराज मेवात घराने के सशक्त स्तंभ हैं. 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज अब भी पूरी उर्जा के साथ संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं. अमेरिका में मौजूद पंडित जसराज ने इस सम्मान के बारे में कहा, मुझे तो ईश्वर की असीम कृपा दिखती है. सूर्य की प्रदक्षिणा कर रहा है यह ग्रह. भारत और भारतीय संगीत के लिए ईश्वर का आशीर्वाद है.

चार दिन पहले ही भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ की जमकर तारीफ की थी. हाल ही एमेजॉन प्राइम वीडियो की ‘बंदिश बैंडिट्स’ की कहानी और सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए नजर आए हैं. उनका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वे टीम को अपना आशीर्वाद देते दिखे थे. वीडियो को साझा करते हुए अक्षत पारिख ने लिखा, “संगीत मरतड पद्मविभूषण पंडित जसराज जी की तरफ से आशीर्वाद.”

Also Read: नहीं रहे भारतीय गायक पंडित जसराज, संगीत जगत में शोक की लहर

इस वीडियो में पंडित जसराज जी कहते दिखे थे,’ जय हो अक्षत जीते रहो बेटा, तुम्‍हारे द्वारा भगवान ने बहुत अच्‍छा काम करवाया, सभी पात्रों ने इतना अच्‍छा काम किया. मुझे बहुत आनंद आया. बंदिश बैडिंट्स में शास्‍त्रीय संगीत का अच्‍छा तालमेल है. गाने बहुत अच्‍छे हैं. खुशी की बात यह है कि इसकी कहानी अच्‍छी गुथी गई है. उसके पात्रों को और नसीरुद्दीन शाह की जय जय हो. आप सभी को शुभकामनाएं.’

अक्षत पारिख ने कैप्‍शन में लिखा था, यह मेरे और ‘बंदिश बैंडिट्स’ की पूरी टीम के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. स्वयं एक दिग्गज संगीत मार्तंड की तरफ से सराहना के इन शब्दों को सुनकर खुद और फिल्‍म की पूरी टीम बेहद आभारी महसूस कर रही है. बहुत-बहुत धन्यवाद गुरुजी दादा. यह आपका आशीर्वाद है. दंडवत प्रणाम.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें