Nishikant Kamat Passes Away: बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘दृश्यम’ फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामत (Nishikant Kamat Passes Away) का निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार शाम 4:25 बजे हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. निशिकांत के करीबी दोस्त और अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर पर की. उन्होंने निशिकांत कामत को याद करते हुए लिखा, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत. आपकी आत्मा को शांति मिले.” निशिकांत कामत ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके थे.
Director #NishikantKamat passed away at 1624 hours today. He was suffering from Liver Cirrhosis for the past two years: AIG Hospitals, Hyderabad https://t.co/86NL4bEJR4
— ANI (@ANI) August 17, 2020
50 वर्षीय निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे. जिसकी वजह से उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी. जांच में क्रॉनिक लिवर डिजीज के अलावा कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था.
जेनेलिया डिसूजा ने निशिकांत कामत ने श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा,’ आप एक ही थे .. मुझे आपके रूप में जिंदगी का कोच मिल गया था …आप इतनी अद्भुत आत्मा थे और मुझे बहुत खुशी है कि हमारे रास्ते पार हो गए … हम आपको मिस करेंगे.’
#NishikantKamat you were one of a kind.. I found a life coach in you.. I live by so much that we discussed and I live with knowing you were such an amazing soul and I’m just so glad our paths crossed.. I will miss you dear Nishi .. R.i.p ❤️
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 17, 2020
रणदीप हुड्डा ने लिखा,’ विदाई निशि!! आप जो कुछ भी तय करते हैं उससे ज्यादा जीते और मरते थे. मुझे यकीन है कि आपको ज्यादा पछतावा नहीं था … सभी फिल्मों के लिए धन्यवाद, सभी मजेदार कहानियां के लिए धन्यवाद.’
Farewell Nishi!! You lived and died by what you decided you loved more than anything else .. I’m sure you had no regrets about much .. thank you for all the movies, all the fun stories, warmth and smiles #NishikantKamat 🤗 pic.twitter.com/b5RlUSeDBo
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 17, 2020
अजय देवगन ने लिखा,’ निशिकांत के साथ मेरी दोस्ती केवल दृश्यम के बारे में नहीं था, एक फिल्म थी जिसे उन्होंने तब्बू और मेरे साथ निर्देशित किया था. वह ब्राइट इंसान थे, हमेशा मुस्कुराते हुए. आप बहुत जल्दी चले गए.’
My equation with Nishikant was not just about Drishyam, a film which he directed with Tabu and me. It was an association that I cherished. He was bright; ever-smiling. He has gone too soon.
RIP Nishikant 🙏— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 17, 2020
बता दें कि निशिकांत कामत ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी. उनके निर्देशन की पहली फिल्म डोंबिवली फास्ट थी. निशिकांत कामत की यह फिल्म साल 2005 में आई थी. निशिकांत की सबसे सफल फिल्मों में शुमार दृश्यम ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे किए थे. इस फिल्म में अजय देवगन, रजत कपूर, श्रिया सरन और तब्बू जैसे सितारे नजर आए थे.
इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था. उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी: सुपरहीरो में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया है.
Posted By: Budhmani Minj