Coronavirus in Jharkhand : कोडरमा/डोमचांच : कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच राहत भरी खबर है. एक दिन में सबसे ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या के मामले में सोमवार (17 अगस्त, 2020) को रिकॉर्ड बन गया. विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली, डोमचांच के महिला महाविद्यालय और आईटीआई कॉलेज में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में इलाजरत मरीजों में से 94 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इन सभी की आर-वन जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गयी.
डोमचांच के आईटीआई कॉलेज में एसडीओ विजय वर्मा और नोडल पदाधिकारी डाॅ पी मिश्रा के नेतृत्व में 43, तो महिला महाविद्यालय में एसी अनिल तिर्की एवं नोडल पदाधिकारी डॉ रमण कुमार के नेतृत्व में 36 लोगों को सम्मान के साथ घर भेजा गया. इसके अलावा विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में स्वस्थ हुए 15 लोगों को एसीएमओ डाॅ एबी प्रसाद के नेतृत्व में छुट्टी दी गयी. तीनों जगहों पर स्वस्थ हुए लोगों को पुष्प देकर एवं ताली बजाकर अभिनंदन किया गया.
आईटीआई कॉलेज में लोगों को छुट्टी देने के दौरान एसडीओ विजय वर्मा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने का केवल एकमात्र तरीका है कि आप अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करें. उन्होंने स्वस्थ हुए लोगों को बधाई दी. वहीं, डाॅ पी मिश्रा ने लोगों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी.
Also Read: जिले में आरटी पीसीआर लैब होने से कोरोना जांच में आयेगी तेजी, आईसीएमआर की मिली मंजूरी
महिला महाविद्यालय में बने कोविड केयर सेंटर में लोगों को छुट्टी देने के दौरान एसी श्री तिर्की ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से लोग स्वयं अपने आपको बचा सकते हैं. उन्होंने सभी लोगों को 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया. वहीं, डाॅ रमण ने आमलोगों से अपील की है कि किसी भी संक्रमित मरीज के प्रति भेदभाव न करें.
उन्होंने जिला वासियों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की भी अपील की है. मौके पर दिलीप साव, सतीश यादव आदि मौजूद थे. इधर, होली फैमिली में लोगों को डिस्चार्ज करने के दौरान एसीएमओ ने पूरी टीम को बधाई दी, जबकि स्वस्थ हुए लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर इलाज एवं देखभाल के लिए आभार जताया. मौके पर डॉ अल्फो, सिस्टर सुषमा, विनीता समेत अन्य मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.