27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2020 : आज जारी हो सकता है जेईई मेन का एडमिट कार्ड, परीक्षा के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन…

JEE Main 2020 पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेइइ मेन का एडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा. एनटीए ने कहा था कि एग्जाम के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, लेकिन 15 और 16 अगस्त को भी एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में हैं.

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेइइ मेन का एडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा. एनटीए ने कहा था कि एग्जाम के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, लेकिन 15 और 16 अगस्त को भी एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में हैं.

एडमिट कार्ड 17 अगस्त शाम तक जारी होने के आसार

सूत्रों के अनुसार एडमिट कार्ड 17 अगस्त शाम तक जारी कर दिया जायेगा. जेइइ मेन की परीक्षाएं एक सितंबर से छह सितंबर तक आयोजित होंगी. परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षाओं में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार में लेक्चरर पद पर चयन के लिए युवा अभ्यर्थी के लिए 50 अंक बने परेशानी का सबब, टॉपर के लिए भी नौकरी पाना होगा मुश्किल…
पहले पहुंचना होगा सेंटर पर, होगी थर्मल स्क्रीनिंग

इस बार स्टूडेंट्स को एग्जाम के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा. फोटो वही होना चाहिए, जो एडमिट कार्ड में दिया गया था. इसके साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी पास में रखना होगा. इस बार एडमिट कार्ड में ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइंस का जिक्र भी किया जायेगा.

एग्जाम के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा

एग्जाम के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा. इसका भी जिक्र एडमिट कार्ड में रहेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद ही वह एग्जाम हॉल में जायेंगे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें