बेंगलुरु : बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट से मचे बवाल के बाद विधायक आवास और पुलिस स्टेशन पर हुई हिंसा में कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 309 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 52 एफआईआर इस मामले में दर्ज किया गया है.
डेक्केन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के डीजी हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 38 मुकदमे दर्ज किए, वहीं केजी हल्ली स्टेशन में 14 एफआईआर रजिस्टर किया गया है. बेंगलुरु पुलिस सीसीबी ने अब तक इस मामले में 309 लोगों को गिरफ्तार किया है.
18 अगस्त तक बढ़ा कर्फ्यू- समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के एसपी ने डीजी हल्ली और केजी हल्ली स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 18 अगस्त तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया है. पुलिस ने धारा 144 के तहत यह कर्फ्यू बढ़ाया है. पुलिस ने बताया कि शांति स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
3000 प्रदर्शनकारी थे शामिल- इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस हिंसा में करीब 3000 लोग शामिल थे. पुलिस ने विधायक द्वारा लूटपाट की शिकायत भी दर्ज की है. वहीं विधायक ने दावा किया कि इस मामले में कांग्रेस आलाकमान उसके साथ है. विधायक ने कहा कि दोषियों को इस मामले में सजा मिलनी चाहिए.
क्या है मामला- कांग्रेस विधायक श्रीनिवासन के एक रिश्तेदार ने फेसबुक पर एक कथित अपमानजनक पोस्ट लिख दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. पोस्ट वायरल होने के बाद एक तबके ने उसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी लोग उसके घर पर आए और विरोध शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण ऐसा हुआ.
Also Read: बेंगलुरु हिंसा : फेसबुक पोस्ट से मचे बवाल में अब तक तीन की मौत, धारा 144 लागू
Posted By : Avinish Kumar Mishra