15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: विकेट के पीछे इंडिया का स्टंपिंग मशीन अब नहीं दिखेगा, देखें वो रिकॉर्ड जिन्होंने माही को बनाया स्पेशल

MS Dhoni,Mahendra Singh Dhoni,msd retirement, Dhoni Records: कोई पूछे तो बता देना, था एक जो स्टंप के पीछे से मैच पलट देता था.! ये लाइन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, बेस्ट फिनिशर, सबसे विध्वंसक बल्लेबाज, सबसे शांत खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के लिए ऐसा कहा जाता है.

MS Dhoni,Mahendra Singh Dhoni,msd retirement, Dhoni Records: कोई पूछे तो बता देना, था एक जो स्टंप के पीछे से मैच पलट देता था.! ये लाइन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, बेस्ट फिनिशर, सबसे विध्वंसक बल्लेबाज, सबसे शांत खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के लिए ऐसा कहा जाता है. देश जब आजादी के दिन का जश्न मना रहा था, तब धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बंधंनों से खुद को आजाद कर दिया.

MS Dhoni,Mahendra Singh Dhoni,msd retirement, Dhoni Records: कोई पूछे तो बता देना, था एक जो स्टंप के पीछे से मैच पलट देता था.! ये लाइन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, बेस्ट फिनिशर, सबसे विध्वंसक बल्लेबाज, सबसे शांत खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के लिए ऐसा कहा जाता है. स्टंपिंग मशीन माने जाने वाले एमएस धौनी अब विकेट के पीछे टीम इंडिया के लिए दस्ताने पहने नजर नहीं आएंगे. उन्होंने शनिवार शाम अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट का ऐलान कर दिया.

देश जब आजादी के दिन का जश्न मना रहा था, तब धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बंधंनों से खुद को आजाद कर दिया. धौनी ने टीम इंडिया को हर वो खिताब जितवाया, जिसे क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कहा जाता है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड भी रहे, जिन्होंने माही को दूसरों से अलग कर दिया. भारतीय क्रिकेट का इतिहास जब भी लिखा जाएगा उसमें कई खिलाड़ियों का ज़िक्र होगा लेकिन जिस एक खिलाड़ी का जिक्र सुनहरे अक्षरों में होगा वो कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धौनी होगा.

एमएस धौनी भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा सुनहरा नाम जिसके बिना भारतीय क्रिकेट अधूरा है. माही ने 2004 में जब से डेब्यू किया, तब उन्होंने पहले से मौजूद दिनेश कार्तिक व पार्थिव पटेल को पीछे छोड़ते हुए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके बाद तो जो हुआ वह भारतीय इतिहास के पन्नों में लिखा हुआ है. धौनी ने जब टीम इंडिया में पदार्पण किया तो मानों टीम की टू इन वन (विस्फोटक बल्लेबाज और विकेट कीपर) जरूरत पूरी हो गई.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा और उन्होंने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया. आगे चल कर यह टू इन वन थ्री इन वन (कप्तान भी) में बदल गया. धौनी दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जो किसी भी टीम में अपनी जगह बना सकते हैं. विकेट के पीछे उन्होंने क्या किया देखें रिकॉर्ड्स

जितने तेज बल्लेबाज उतनी ही विकेट के पीछे फुर्ती

धौनी जितने चतुर बल्लेबाज हैं विकेट के पीछे उनकी फुर्ती भी उतनी ही दिखती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के नाम 195 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है. वहीं अगर कुल शिकार की बात करें, धोनी ने कुल 829 शिकार ( कैच-स्टंपिंग) किए हैं.

टेस्ट- 90 मैच में 256 कैच और 38 स्टंपिंग, 4876 रन भी बनाए

वनडे– 350 मैच में 321 कैच और 123 स्टंपिंग, 10773 रन भी बनाए

टी-20- 98 मैच में 57 कैच और 34 स्टंपिंग, 1617 रन भी बनाए

आईपीएल- 183 मैच में 94 कैच और 38 स्टंपिंग, आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ, धौनी ने अबतक कुल 190 आईपीएल मैच खेले हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें