20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: सलमान खान की तसवीरें लीक, फर्श साफ करते नजर आये सुपरस्‍टार

Bigg Boss 14 Salman Khan leaked photo goes viral: सुपरस्‍टार सलमान खान अपने टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के साथ धमाका करने को तैयार हैं. बिग बॉस 14 का सेट मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में सेट बनाए जाने की बात हो रही हैं. खबरें हैं कि सलमान खान का वीकेंड का वॉर वाले एपिसोड अलग से सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर शूट किया जाएगा.

Bigg Boss 14, Salman Khan Photo Leak: सुपरस्‍टार सलमान खान अपने टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के साथ धमाका करने को तैयार हैं. बिग बॉस 14 का सेट मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में सेट बनाए जाने की बात हो रही हैं. खबरें हैं कि सलमान खान का वीकेंड का वॉर वाले एपिसोड अलग से सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर शूट किया जाएगा. अब सेट से सलमान की तसवीरें लीक हो गई हैं.

हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया था. अब सलमान की एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह तसवीर बिग बॉस के घर की मानी जा रही हैं, जहां सलमान खान फर्श साफ करते नजर आ रहे हैं.

ब्लैक राउंड नेक वाली फुल-स्लीव्स शर्ट पहने, कंफर्ट ग्रे पैंट्स और बाथरूम स्लिपर के साथ, सलमान डैपर लग रहे थे. बैकग्राउंड में, हम एक ग्रे सोफे पर कई कुशन देख सकते हैं, जबकि एक ही रंग की दीवार को फ्रेम, पेंटिंग और शोपीस से सजाया गया है. सबसे बड़े फैन क्लब में से एक सलमान खान ने लीक तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. खैर, हमें कहना होगा कि इस तस्वीर ने हम सभी को उत्साहित कर दिया है.

बिग बॉस के हर सीजन में यह बात सामने आती रहती है कि सलमान खान अपने करीबियों को इस रियलिटी शो के ज़रिए कैरियर को फिर से पटरी पर लाने का एक मौका देते हैं. अरमान मल्लिक, महक चहल, तनीषा मुखर्जी, सना खान, समीर सोनी, निकेतन मधोक जैसे कई नाम इसका उदाहरण रहे हैं. बिग बॉस 14 में सलमान खान यह मौका अपनी फ़िल्म लकी की को एक्टर स्नेहा उल्लाल को देने वाले हैं. स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल भी कहा जाता है.

Also Read: Bigg Boss 14 Promo : क्या सलमान खान का फार्महाउस होगा बिग बॉस का घर? प्रोमो रिलीज के बाद जानिए अब क्या है लेटेस्ट अपडेट

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें अपनी बीमारी की वजह से कुछ सालों से इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद स्नेहा अब अपने कैरियर पर फोकस करना चाहती हैं और बिग बॉस से बेहतरीन प्लेटफॉर्म भला और कौन दे सकता है. स्नेहा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और खूबसूरत फोटोज को लेकर बीते दिनों सुर्खियों में थी.

वैसे यह थोड़ा मुश्किल भी लग रहा है क्योंकि सलमान बिग बॉस से निकले प्रतियोगी का इंटरव्यू भी करते हैं. ऐसे में गोरेगांव स्टूडियो से सलमान के पनवेल हाउस उस प्रतियोगी को ले जाना और इंटरव्यू करवाना काफी हेक्टिक हो सकता है. जाने में दो से तीन घंटे का समय एक्स्ट्रा लग सकता है तो क्या बिग बॉस की पूरी शूटिंग फिल्मसिटी में ही होगी. यह आनेवाले हफ्ते ही तय कर पाएंगे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें