20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 स्वास्थ्य कर्मी समेत 6 नये कोरोना संक्रमित मिले, जिले में संख्या पहुंची 161

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नये मामले मिले हैं. इसमें 2 स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आये हैं. वहीं, एक पूर्व विचाराधीन बंदी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह विचाराधीन बंदी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला का रहने वाला है. शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमितों में से 4 की रिपोर्ट ट्रूनैट जांच में पॉजिटिव पायी गयी, वहीं 2 रैपिड एंटीजन किट से जांच में पॉजिटिव पाया गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 39 हो गयी है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 161 पहुंच गयी है. कोविड टीम की ओर से देर रात तक पांचों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 6 नये कोरोन संक्रमितों की पुष्टि की है.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जामताड़ा जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नये मामले मिले हैं. इसमें 2 स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आये हैं. वहीं, एक पूर्व विचाराधीन बंदी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह विचाराधीन बंदी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला का रहने वाला है. शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमितों में से 4 की रिपोर्ट ट्रूनैट जांच में पॉजिटिव पायी गयी, वहीं 2 रैपिड एंटीजन किट से जांच में पॉजिटिव पाया गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 39 हो गयी है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 161 पहुंच गयी है. कोविड टीम की ओर से देर रात तक पांचों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 6 नये कोरोन संक्रमितों की पुष्टि की है.

शुक्रवार जामताड़ा के नाला प्रखंड में 1 स्वास्थ्य कर्मी तथा नारायणपुर में एक सहिया कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं, देर शाम शहरी क्षेत्र में 3 और संक्रमित मरीज मिले हैं. तीनों संक्रमित मरीज में एक 15 वर्षीय किशोर राजपल्ली का निवासी, एक 45 वर्षीय व्यक्ति तथा एक 26 वर्षीय युवक हाड़ीपारा का रहने वाला है.

एसपी के माध्यम से बीरभूम जिला प्रशासन को किया जा रहा है सूचित

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के काकरतला थाना क्षेत्र स्थित कोयथा ग्राम का रहने वाला संक्रमित व्यक्ति 13 अगस्त को जेल से छूटा था. लेकिन, अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसको आइसोलेट करने के लिए एसपी के माध्यम से बीरभूम जिले के एसपी को खबर किया जा रहा है.

Also Read: गुमला शहर से सब्जी दुकानों को हटाने से उग्र हुईंं महिलाएं, घंटों किया सड़क जाम

जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का एक्टिव केस 36 हो गया है, वहीं कुल संक्रमण का आंकड़ा 158 पहुंच गया है. बता दें कि शुक्रवार को 2 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल से विदाई दी गयी है. जिले में अब तक 122 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

दोनों संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के हैं कर्मी

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र से एक 50 वर्षीय महिला संक्रमित पायी गयी है, जो स्वास्थ्य विभाग में सहिया के रूप में कार्यरत है, जबकि नाला प्रखंड का 27 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति गोपालपुर का रहने वाला युवक है. इन दोनों संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से जांच में पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं, जेल से संक्रमित होने का मामला ट्रूनैट जांच में पाया गया है.

जानकारी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति 3 अगस्त को जामताड़ा जेल में आया था तथा 13 अगस्त को वह जेल से रिलीज किया गया था. युवक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अपने घर जेल से निकलने के बाद चला गया है. जिसे बीरभूम जिले में आइसोलेट करवाने की तैयारी की जा रही है.

प्रखंड क्षेत्र से एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव

प्रखंड क्षेत्र से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सीएचसी नाला परिसर में प्रखंड के गोपालपुर निवासी लगभग 27 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी रेपीड एंटीजेन टेस्ट में संक्रमित पाया गया. पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएचसी एवं युवक के घर को कंटेनमेंट एरिया 200 मीटर की परिधि को सैनिटाइज किया गया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी के घर सहित आसपास मौजूद घर एवं परिसर को भी सैनिटाइज किया गया. वहीं, पिछले कुछ समय से विभिन्न प्रकार के टेस्ट होने से लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने का क्रम जारी है. इससे पूर्व शुक्रवार को सीएचसी नाला परिसर में स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहित कुल 186 लोगों का रेपीड एंटीजेन टेस्ट किया गया. इधर रेपीड एंटीजेन टेस्ट में स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव मिलने के बाद एक बार फिर स्वाब सैंपल लेने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. ज्ञात हो कि पिछले 2 सप्ताह में प्रखंड क्षेत्र से 10 पॉजिटिव सहित कुल 17 मामले सामने आये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें