Supreme court news : सुप्रीम कोर्ट से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. कोर्ट में जज ने वकील पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया तो वकील ने 50 पैसे के 200 सिक्का जमा कर दिया. बताया जा रहा है कि वकीलों ने तब कदम सांकेतिक विरोध के रूप में उठाया है.
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में काम कर रहे वकील रीपक कंसल ने रजिस्ट्री पर आरोप लगाया कि रजिस्टार नामी वकील का केस ही पहले लगाते हैं, जिसपर कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने इस मामले में वकील पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया.
वकीलों ने किया सांकेतिक विरोध– बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का वकीलों ने सांकेतिक विरोध शुरू कर दिया है. वकीलों ने इसी कारण जुर्माना की रकम को 50 पैसे के सिक्के से पूरा कर जमा कराया. वहीं वकीलों ने कहा कि कोर्ट को इस तरह का फैसला नहीं देनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला- सुप्रीम कोर्ट में लॉकडाउन के कारण वर्चुअल सुनवाई के दौरान केस लगाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई. वकील रीपक कंसल ने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्टर बड़े वकीलों के केस को तुरंत सुनवाई के लिए लगा देते हैं, जो गलत है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस अरूण मिश्रा की बैंच ने वकील पर 100 रुपये का जुर्माना लगा दिया.
125 वकीलों का समर्थन- बताया जा रहा है कि रीपक कंसल के इस विरोध का 125 वकीलों ने समर्थन दिया है. इन सभी वकीलों का कहना है कि कोर्ट को इस मामले में सावधानी बरतनी चाहिए और हमारे बातों को सुननी चाहिए.
Also Read: झारखंड के डीजीपी को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्य और यूपीएससी को भेजा नोटिस
Posted By : Avinish Kumar Mishra