श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आज सुबह आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया. आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में अब तक दो पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं.बताया जा रहा है कि यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाकों में हुआ है. हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी गुट ने नहीं ली है. वही पुलिस ने आतंकियों की तालाश तेज कर दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि आतंकी हमले के पीछे जैश का हाथ है. उन्होंने आगे कहा की पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुए इस आतंकी हमले से प्रशासन हरकत में आ गई है. वहीं जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन एहतियात के तौर पर चौकसी और बढ़ा दी है.